मुंबई फिल्म जगत के सुपरस्टार शाहरुख खान के सितारे आजकल गर्दिश में चल रहे है। एक लम्बे वक्त से शाहरुख की कोई फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हुई है। फ्लॉप फिल्म जीरो के रिलीज होने के लगभग तीन साल के लंबे अंतराल के बाद शाहरुख खान ने फिल्मों के स्टूडियो की तरफ रुख किया था, लेकिन उनके बेटे आर्यन खान के ड्रग्स प्रकरण ने इतनी सुर्खिया बटोरी, कि उनकी आगामी फिल्म पठान की शूटिंग अनिश्चित काल के लिए रद्द करनी पड़ी।
Shahrukh Khan’s brand value at stake, but is Aryan Khan’s arrest the reason behind this? https://t.co/84fG0TFAdG
— News NCR (@NewsNCR2) October 12, 2021
एक लम्बे वक्त बाद फिल्मों में वापसी करने वाले शाहरुख खान कई नामचीन बड़े ब्रांड के भी प्रमुख चेहरे है। कोरोना का कहर थमने के बाद इस त्योहारी सीजन पर शाहरुख खान विज्ञापनों के साथ ही अपनी नयी फिल्मों की घोषणा भी करने वाले थे। शाहरुख खान कई मशहूर ब्रांड के विज्ञापनों के अलावा आगामी फिल्म पठान में व्यस्त थे।
उल्लेखनीय है, कि शहरख खान के पुत्र आर्यन खान की क्रूज शिप ड्रग्स पार्टी में गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विरोध और शाहरुख के खिलाफ बॉयकट ट्रेंड चलने के बाद कई बड़े नामचीन ब्रांड ने उनके साथ अपने विज्ञापनों के अनुबंध को अनिश्चित काल के लिए रोक दिया है।
भारी सामाजिक विरोध के बाद ‘BYJU’ ने शाहरुख खान के सभी विज्ञापनों पर फिलहाल रोक लगा दी है। गौरतलब है, कि शाहरुख खान वर्ष 2017 से BYJU के मुख्य ब्रांड एंबेसडर है। इसके अलावा विमल इलायची कंपनी के विज्ञापन में बिना शाहरुख के मात्र अजय देवगन के साथ शूटिंग की सूचना है। इसके साथ ही बिग बास्केट, एलजी जैसी नामी कंपनियों ने भी फिलहाल शाहरुख के साथ काम करने में अपने हाथ पीछे खींच लिए है।
न्यूज मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शाहरुख खान वर्तमान समय पर लगभग चालीस उत्पादों का विज्ञापन कर रहे है। एक अनुमान के मुताबिक, प्रत्येक ब्रांड एंडॉर्समेंट के लिये शाहरुख खान तकरीबन चार करोड़ रुपये वसूलते है। आर्यन खान के ड्रग्स मामले में नाम सामने आने के बाद कंपनियों की ब्रांड वेल्यू को बड़ा नुकसान पहुंच रहा है।
दरअसल शाहरुख खान को विज्ञापन के एवज में दी जाने वाली फीस पहले ही चुकाई जा चुकी है, लेकिन भारी सामाजिक विरोध के चलते नए विज्ञापन और प्रमोशन के ट्रोल होने के डर से सभी कंपनियों ने इन विज्ञापनों के प्रसारण पर रोक लगा दी है। कहा जा रहा है, कि जब तक यह मामला पूरी तरह से ठंडा नहीं हो जाता है, तब तक कोई भी ब्रांड शाहरुख के साथ जुड़कर अपनी इमेज को नुकसान नहीं पहुंचना चाहता है।