राष्ट्र की सीमाओं से जुड़ी सुरक्षा और बॉर्डर पार से संचालित होने वाली आतंकवादी गतिविधियों पर लगाम कसने के लिए भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने एक नयी नीति के तहत अधिसूचना जारी करके सीमा सुरक्षा बल (BSF) के अधिकार क्षेत्र अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पंद्रह से बढ़ाकर पचास किलोमीटर तक कर दिया है।
Now BSF has the power to search, seize and stop smuggling beyond borders within 50 km
Well decision by #Government
This will strengthen @BSF_India and may demote #DrugsCase #BSF50KM #BSF_50_KM #ManmohanSinghji #IndvsPak #T20WorldCup21 pic.twitter.com/nEmIlqIcxO— Ravi Chopra (@RaviCho20354180) October 14, 2021
केंद्र की मोदी सरकार के इस निर्णय के बाद भारतीय सीमा पर तैनात बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) अब पचास किलोमीटर के इलाके में पेट्रोलिंग, खोजबीन अभियान, गिरफ्तारी और जब्ती जैसी कार्यवाही कर सकेगा। मोदी सरकार के इस फैसले के बाद बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स भारत की सीमा से जुड़े तकरीबन दस राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में उत्पन्न राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा करने वाली आतंकी गतिविधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई कर सकेगा।
उल्लेखनीय है, कि इससे पूर्व सीमा सुरक्षा बल को अंतराष्ट्रीय सीमा से सटे पश्चिम बंगाल, असम, और पंजाब, समेत अन्य राज्यों में महज पंद्रह किलोमीटर तक ही कार्रवाई करने का अधिकार प्राप्त था, लेकिन केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी नए निर्देशों के बाद केंद्र अथवा प्रदेश सरकारों की मंजूरी के बिना 50 किलोमीटर तक कार्रवाई को अधिकृत किया गया है।
गौरतलब है, कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े इस मुद्दे पर पंजाब की कांग्रेस और बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार ने संघीय ढाँचे पर हमला बताते हुए इस निर्णय की कड़ी आलोचना की है। हालाँकि, केंद्र की मोदी सरकार के इस नए निर्देश के बाद भारत के पूर्वोत्तर मिजोरम,त्रिपुरा, मणिपुर, मेघालय और नागालैंड और मेघालय राज्यों में सीमा सुरक्षा बल के अधिकार क्षेत्र में कटौती करते हुए अस्सी से पचास किलोमीटर कर दिया गया है।
कांग्रेस के दिग्गज नेता और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मोदी सरकार द्वारा बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र को बढ़ाने के निर्णय को उचित कदम बताते हुए, भारत सरकार के इस फैसले का सम्मान करने की अपील की है। पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा कहा गया, कि भारतीय सीमा से सटे पंजाब में आतंकी गतिविधियों और मादक पदार्थो की तस्करी के बढ़ते खतरे को रोकने के लिए केंद्र सरकार की नयी नीति से पंजाब की सुरक्षा और अधिक मजबूत होगी, इसलिए राजनितिक दल केंद्रीय सशस्त्र बलों को राजनीति में ना घसीटें।