उत्तर प्रदेश के ललितपुर इलाके से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। एक 17 वर्षीय किशोरी ने अपने पिता, ताऊ सहित अन्य 28 लोगों के खिलाफ बलात्कार और जबरन देह व्यपार में धकेलने का संगीन आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
नाबालिक लड़की ने आरोप लगाते हुए कहा है, कि पिछले कई वर्षो से उसका पिता उसकी माँ को बेहोश करके उसके साथ रेप करता था, फिर उसके पिता ने उसे जबरन देह व्यपार के धंधे में धकेल दिया। जी न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, नाबालिक किशोरी ने अपने पिता समेत राजनितिक दल समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष तिलक यादव, नगर अध्यक्ष राजेश जैन जोझिया, बसपा के जिलाध्यक्ष दीपक अहिरवार समेत अन्य लोगो पर गंभीर आरोप लगाए है।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 354, 376-D, 323, 506 और आईपीसी की अन्य धाराओं और पोक्सो अधिनियम की धारा 5/6 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित नाबालिक किशोरी ने इस प्रकरण में पाँच महिला रिश्तेदारों के विरुद्ध भी मामला दर्ज कराया है।
कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नाबालिग लड़की से बलात्कार के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ललितपुर की बाइट । pic.twitter.com/h2E09EgEdU
— LALITPUR POLICE (@lalitpurpolice) October 12, 2021
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सत्रह वर्षीय पीड़िता किशोरी ने बीते मंगलवार को अपनी माता के साथ कोतवाली पहुँचकर पुलिस के सामने अपनी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने किशोरी की आपबीती सुनने के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया है। शिकायत में कहा गया है, कि किशोरी जब महज बारह वर्ष की थी, उस वक्त उसके पिता ने उसके साथ पहली बार रेप किया था।
इसके बाद उसका पिता उसकी माँ को नशा देकर बेहोश कर उसके साथ लगातार रेप करता रहा। विरोध करने पर उसके पिता ने उसे और उसकी माँ को जान से मारने की धमकी देकर उसका मुँह बंद करा दिया। ललितपुर क्षेत्र के एसपी निखिल पाठक द्वारा कहा गया, कि मामले की संवेदनशीलता के मद्देनजर इसे गंभीरता से लिया जा रहा है। पीड़िता का मेडिकल टेस्ट कराया गया है। पुलिस द्वारा पीड़िता के पिता जो पेशे से ट्रक ऑपरेटर है, उससे पूछताछ की जा रही है।