कनेडियन मूल की मॉडल, अभिनेत्रीं और बैली डांसर नोरा फतेही को इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर में बुलाया गया है। दरअसल, नोरा फतेही को ईडी दफ्तर में 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस के सिलसिले में पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
#WATCH | Delhi: Nora Fatehi reaches the Enforcement Directorate (ED) office to join the investigation in connection with the conman Sukesh Chandrashekhar case. pic.twitter.com/mpHiEHQgvc
— ANI (@ANI) October 14, 2021
न्यूज मीडिया की खबरों के अनुसार, नोरा फतेही मनी लॉन्ड्रिंग केस के सम्बन्ध में अपने बयान दर्ज करवाने के लिए ईडी के नई दिल्ली स्थित दफ्तर में पहुंच गई है। जानकारी के मुताबिक नोरा फतेही का सुकेश चंद्रशेखर मामले में में कनेक्शन सामने आ रहा है। उल्लेखनीय है,कि बीते महीने इस प्रकरण में जैकलीन फर्नांडीज को भी ईडी द्वारा समन भेजा गया था।
दरअसल इससे पूर्व लगभग दो सौ करोड़ रुपये से ज्यादा की रंगदारी के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मामले में दिल्ली स्थित ईडी दफ्तर में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस से चार घंटे पूछताछ की गई थी। जैकलीन फर्नांडिस का बयान उस वक्त एक गवाह के रूप में दर्ज किया गया था।
जानकारी के लिए बता दें, आरोपी सुकेश चंद्रशेखर को पुलिस द्वारा इसी साल हिरासत में लिया गया था। आरोपी सुकेश चंद्रशेखर पर जेल के भीतर से 200 करोड़ रुपए की वसूली का बड़ा रैकेट चलाने का आरोप लगा है। दरअसल सुकेश चंद्रशेखर ने जेल के अंदर से एक बड़े कारोबारी की पत्नी से 50 करोड़ की रंगदारी मांगी थी।
इस मामले में जब पुलिस द्वारा जेल में छापा मारा गया था, तो सुकेश चंद्रशेखर के सेल से पुलिस ने दो मोबाइल फोन बरामद किये थे। भी मिले थे। बताया जा रहा है, रंगदारी मामले में सुकेश चंद्रशेखर की पत्नी लीना पॉल भी जेल में बंद है।