
पीएम मोदी का बैंकॉक में प्रवासी भारतीय समुदाय ने किया गर्मजोशी से स्वागत (चित्र साभार: X/@ani_digital)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (3 अप्रैल 2025) को दो दिवसीय थाईलैंड की यात्रा पर राजधानी बैकॉक पहुँचे। पीएम मोदी शुक्रवार को छठे बिम्सटेक (BIMSTEC) शिखर सम्मेलन में शिरकत करेंगे। इस शिखर सम्मेलन में थाईलैंड, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, म्यांमार और भूटान के राष्ट्राध्यक्ष शामिल होंगे। बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में शामिल होने के बाद पीएम मोदी श्रीलंका की राजकीय यात्रा पर भी जाएंगे।
PM Modi arrives in Bangkok to attend 6th BIMSTEC Summit
Read @ANI Story | https://t.co/1W67UnI1gE#PMModi #BIMSTEC #Thailand pic.twitter.com/SG5oAF0LpO
— ANI Digital (@ani_digital) April 3, 2025
छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेने बैंकॉक पहुंचे पीएम मोदी का थाईलैंड के उप-प्रधानमंत्री और परिवहन मंत्री सूर्या जुंगरुंगरेंगकिट ने एयरपोर्ट पर स्वागत किया। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी होटल पहुँचे। जहाँ प्रवासी भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। पीएम मोदी के स्वागत में लोगों ने ‘मोदी-मोदी’, ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदेमातरम’ के नारे लगाए।
बैकॉक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने थाई रामायण ‘रामाकियेन’ का प्रदर्शन देखा। इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा, “ऐसा सांस्कृतिक जुड़ाव किसी और से नहीं मिलता। थाई रामायण रामकियेन का एक आकर्षक प्रदर्शन देखा। यह वास्तव में बेहद समृद्ध अनुभव था, जिसने भारत और थाईलैंड की साझा सांस्कृतिक और सभ्यतागत संबंधों को खूबसूरती से प्रदर्शित किया।”
#WATCH | Bangkok, Thailand | PM Narendra Modi witnesses the Thai version of the Ramayana, Ramakien.
(Source – DD/ANI) pic.twitter.com/ePnxBylJYd
— ANI (@ANI) April 3, 2025
सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान थाईलैंड के छात्रों के एक ग्रुप ने भरतनाट्यम और थाईलैंड के लोक नृत्य ‘खोन’ को मिलाकर रामकियेन का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर थाईलैंड सरकार ने रामायण पर एक विशेष स्टाम्प जारी किया है। पीएम मोदी ने थाईलैंड की प्रधानमंत्री पैतोंगतार्न शिनावात्रा के साथ वार्ता की। साथ ही पीएम मोदी ने थाईलैंड के अन्य शीर्ष नेताओं से भी शिष्टाचार भेंट की।
A timeless impression and graceful symbol of our shared cultural relations!
The Thai Government has released an iStamp on themes relating to the Ramayana. The stamp depicts Ramakien mural paintings that were painted during the reign of King Rama I. pic.twitter.com/Om6JNICqua
— Narendra Modi (@narendramodi) April 3, 2025
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है, कि पीएम मोदी थाईलैंड के ऐतिहासिक ‘वात फो मंदिर’ भी जा सकते है। बता दें, कि राजधानी बैंकॉक में स्थित बौद्ध मंदिर थाईलैंड के प्राचीनतम मंदिरों में से एक है। इस स्थान पर भगवान बुद्ध की लेटी हुई मुद्रा में विशाल प्रतिमा है। साथ ही इस मंदिर में भगवान बुद्ध की हजार से अधिक प्रतिमाएँ हैं। इसके अलावा यहाँ 90 से अधिक स्तूप भी है।
बता दें, कि भारत और थाईलैंड के रिश्ते लगभग दो हजार साल पुराने है। भारत की पवित्र भूमि से ही थाईलैंड में बौद्ध धर्म और वैदिक धर्म एवं धार्मिक ग्रन्थ रामायण पहुँचा। रामायण के थाई संस्करण में भगवान राम को ‘फ्रा राम’ कहा जाता है। इसके साथ ही सम्राट अशोक के कालखंड में बौद्ध भिक्षुओं ने थाईलैंड में भगवान बुद्ध की शिक्षाओं को प्रचार-प्रसार किया था।