दशतगर्दो की शरणस्थली पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अक्सर नए – नए विवादों से घिरे रहते है। इसी क्रम में अब विपक्षी दलों ने बुधवार को पकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर आरोप लगाते हुए कहा है, कि इमरान खान ने दूसरे देशों के राष्ट्रध्यक्षो से मिले उपहारों को निजी लाभ के लिए बाजार में बेच दिया है। इन तोफहों में दस लाख डॉलर की कीमती घड़ी भी शामिल है।
"Pakistan PM Imran Khan accused of selling gifts received from other countries' heads"#Pakistan's Opposition parties on Wednesday accused Prime Minister Imran Khan of selling gifts he received from other countries' heads, including an expensive watch worth USD 1 million.
HT pic.twitter.com/GtBH604OTR— The Contrarian ?? (@Contrarian_View) October 20, 2021
न्यूज मीडिया की खबरों के अनुसार, इमरान खान के द्वारा बेचीं गई घड़ी की कीमत पाकिस्तान रुपये में लगभग 17 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है। पकिस्तान के विपक्षी दलों ने इमरान खान पर विदेशों से मिले महंगे उपहारो को बेचकर निजी संपत्ति बढ़ाने का आरोप लगाया है। दरअसल आधिकारिक तौर पर प्रधानमंत्री इमरान खान को मिले ऐसे उपहारों को तोषाखाना (गिफ्ट डिपॉजिटरी) में जमा करवाना होता है, और अगर इमरान इन तोफहों को अपने पास रखना चाहते है, तो इसके बदले उन्हें इसकी कीमत अदा करनी होगी।
पाकिस्तानी न्यूज एजेंसी एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक, सत्ता प्रमुख अथवा संवैधानिक पद पर आसीन कोई भी व्यक्ति दस हजार रुपये तक के उपहार बिना रकम अदा किये, अपने पास रख सकता है। नियमो के अनुसार, जब भी निर्वाचित सत्ता प्रमुख अन्य राष्ट्रों की यात्रा पर जाता है, तो अक्सर वे एक दूसरे को तोहफा देकर सम्मान प्रकट करते है। पाकिस्तान के गिफ्ट डिपॉजिटरी (तोषाखाना) के नियम के अनुसार, ये तोहफे तब तक सरकारी संपत्ति के अधीन रहते हैं, जब तक की उनकी सार्वजनिक तौर पर नीलामी ना की जाए।
पाकिस्तान की मुख्य विपक्षी पार्टी पीएमएल एन की उपाध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने उर्दू में ट्वीट कर कहा, कि इमरान खान ने दूसरे देशों से प्राप्त उपहारों को निजी फायदे के लिए बेच दिया है। मरियम नवाज ने कहा, कि एक तरफ तो इमरान खान मदीने जैसी रियासत की हुकूमत कायम करने की बात करते है, और दूसरी ओर तोषाखाने के तोहफे खुलेआम लूटे जा रहे है। इतने बड़े पद पर बैठा व्यक्ति कैसे इतना असंवेदनशील, अँधा, बहरा, और गूंगा हो सकता है?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही खबरों के अनुसार, पाक प्रधाममंत्री इमरान खान को खाड़ी देश के एक प्रिंस ने दस लाख अमेरिकी डॉलर की बेहद कीमती घड़ी गिफ्ट में दी थी। बताया जा रहा है, कि इमरान खान ने इस कीमती घड़ी को दुबई में एक परिचित के जरिये दस लाख डॉलर में बेच दिया है, और भुगतान में मिली रकम इमरान खान को मिल गयी है। गौरतलब है, कि इस घड़ी के बेचे जाने की जानकारी उपहार देने वाले खाड़ी देश के राजकुमार को भी लग गई है।