रविवार सुबह ग्यारह बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के नागरिको से संवाद स्थापित करते हुए रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिए राष्ट्र को संबोधित किया। आकाशवाणी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 82वें संस्करण में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा सौ करोड़ वैक्सीनेशन का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए देशवासियों को शुभकामनाये दी।
To further national unity and integration, several people have written to PM @narendramodi to start innovative competitions.
That is being highlighted by PM Modi. #MannKiBaat
— PMO India (@PMOIndia) October 24, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा, कि मेरे प्यारे देशवासियों आप सभी को कोटि-कोटि नमस्कार,और मैं कोटि-कोटि नमस्कार इसलिए भी कह रहा हूं, क्योंकि सौ करोड़ वैक्सीन डोज के बाद आज राष्ट्र नए उत्साह, नई ऊर्जा के साथ निरन्तर आगे बढ़ रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कि हमारे वैक्सीनेशन अभियान की सफलता भारत के सामर्थ्य को दर्शाती है। मुझे इस सफलता पर दृढ़ विश्वास इस वजह से था, क्योंकि मैं अपने राष्ट्र के नागरिको की क्षमताओं से भली-भांति परिचित हूँ। मैं यह ज्ञात था,कि हमारे स्वास्थ्यकर्मियों देशवासियों के वैक्सीनेशन में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कहा गया, कि हमारे स्वास्थ्यकर्मियों ने अपने संकल्प और अथक परिश्रम से एक नया आयाम हासिल किया है। उन्होंने प्रयोगधर्मिता के साथ अपने दृढ़ विश्वास से मानवता की सेवा का एक नया मानदंड स्थापित किया है। इस दौरान पर्वतीय राज्य उत्तराखंड के बागेश्वर में शत प्रतिशत वैक्सीन की पहली डोज लगाने का काम पूरा होने के उपलक्ष्य पर उत्तराखंड सरकार की प्रशंसा की, क्योंकि यह क्षेत्र अति दुर्गम है।
आप local खरीदेंगे तो आपका त्योहार भी रोशन होगा और किसी गरीब भाई-बहन, किसी कारीगर, किसी बुनकर के घर में भी रोशनी आएगी | मुझे पूरा भरोसा है जो मुहिम हम सबने मिलकर शुरू की है, इस बार त्योहारों में और भी मजबूत होगी : PM @narendramodi #MannKiBaat
— PMO India (@PMOIndia) October 24, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अक्टूबर से शुरू होने वाले त्योहारों के मौसम और कुछ दिनों बाद आने वाली दिवाली के अवसर पर देशवासियों को खरीदारी के लिए ‘वोकल फॉर लोकल’ की याद भी दिलाई। पीएम मोदी द्वारा कहा गया, कि मेरे प्यारे देशवासियों जैसा की आपको ज्ञात है, कि अगले रविवार यानी 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जन्म जयंती है। ‘मन की बात’ सुनाने वाले हर श्रोता की ओर से और मेरी तरफ से मैं लौहपुरुष को नमन करता हूँ। पीएम मोदी ने कहा, कि साथियों 31 अक्टूबर की तिथि हम ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मनाते है। हम सभी का कर्तव्य है, कि हम एकता का संदेश देने वाली किसी-न-किसी गतिविधि से अवश्य जुड़ें।
यह भी पढ़े