नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) द्वारा मुंबई के निकट समंदर में एक क्रूज हो रही रेव ड्रग्स पार्टी में शनिवार देर रात छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद करते हुए लगभग दस लोगों को गिरफ्तार किया है। न्यूज मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हिरासत में लिए गए दस आरोपियों में से एक बॉलीवुड सुपरस्टार का बेटा भी है।
NCB is questioning Shahrukh Khan’s Son Aryan khan In cruise drug case : Sources https://t.co/u0dZYlpYHi
— Amish Devgan (@AMISHDEVGAN) October 3, 2021
ऑपइंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के एक अधिकारी ने ETimes से बात करते हुए इसे कन्फर्म किया, कि मुंबई सिनेमा जगत के जाने माने अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को भी गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है, कि क्रूज जहाज मुंबई से गोवा कि ओर जा रहा था। एनसीबी की छापामार कार्रवाई में हरियाणा और दिल्ली के दो ड्रग तस्करो को गिरफ्तार किया है।
मुंबई से सटे समुद्री इलाके में एक क्रूज पर ड्रग्स पार्टी पर छापेमारी के बाद एनसीबी अधिकारियों के द्वारा बॉलीवुड की दुनिया के बड़े फ़िल्मी हस्तियो के बच्चों से पूछताछ की जा रही है। हालाँकि ड्रग्स पार्टी में पकडे गए किसी सेलेब्रिटी के बारे में जानकारी देने से एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े द्वारा किसी प्रकार की टिप्पणी करने से मना कर दिया।
Reports that The TOP Actors son who was arrested in NCB Raid on Drugs Party going on Board the Cordelia The Empress Cruise Ship is Allegedly Aryan Khan -Son of Shah Rukh Khan. Reportedly Sidhant Kapoor son of Shakti Kapoor also arrested #AryanKhan #ShahRukhKhan #SidhantKapoor pic.twitter.com/d9fzUXvpdY
— Rosy (@rose_k01) October 3, 2021
एनसीबी द्वारा की गयी छापेमारी की कार्यवाही इसलिए खास रही क्योंकि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम एक तय रणनीति के तहत ने क्रूज शिप पर तमाम अधिकारी यात्री बनकर सवार हुए। सभी अधिकारियो ने सिविलियन कपड़े पहन रखे थे। दरअसल एक पुख्ता सूचना मिलने के के बाद मुंबई जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े और अन्य एनसीबी अधिकारी क्रूज शिप पर आम यात्रियों की तरह सवार हुए।
मुंबई से गोवा रवाना होने के कुछ समय बाद क्रूज शिप जैसे ही समंदर के बीचोंबीच पहुंचा, उसके बाद शिप का माहौल बदल गया,और ड्रग्स पार्टी शुरू हुई। अपने आस पास संदिग्ध गतिविधियां को देखते हुए इसके बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारी हरकत में आ गए और तकरीबन सात घंटे तक छापेमारी कार्यवाही शिप में जारी रही। अनुमान लगाया जा रहा है, कि इस ड्रग्स पार्टी को आयोजित करवाने के पीछे दिल्ली की किसी कंपनी का हाथ था। इसके अलावा इस रेव पार्टी में प्रवेश के लिए प्रत्येक यात्री ने 80 हजार रुपये से ज्यादा का भुगतान किया है।
उल्लेखनीय है, कि दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो लगातारमुंबई फिल्म जगत के ड्रग्स लेने वाले और इस धंधे में लिप्त बड़े फिल्म स्टार्स और इससे जुड़े लोगो पर ताबरतोड़ कार्यवाही कर रही है। अपनी कार्यवाही को अंजाम देते हुए एनसीबी ने कई सिनेमा जगत के लोगो को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार भी किया है।
https://youtu.be/UvoZkLUtO1Y