
ऑस्ट्रेलिया के दिवंगत महान गेंदबाज शेन वॉर्न, (चित्र साभार:X/@CricketNDTV)
क्रिकेट की दुनिया के बेहतरीन स्पिनर्स में शुमार शेन वॉर्न के निधन को लगभग तीन साल पूरे हो चुके हैं। शेन वॉर्न की (4 मार्च 2022) को दिल का दौरा पड़ने से थाईलैंड में मौत हो गई थी। इसी बीच अंग्रेजी न्यूज पोर्टल डेली मेल ने ऑस्ट्रेलिया के महान गेंदबाज शेन वॉर्न की मौत मामले में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है।
दरअसल, डेली मेल ने अपनी की रिपोर्ट में दावा किया है, शेन वार्न की मौत के बाद उनके विला से एक उत्तेजक दवा की शीशी हटाई गई थी।
A new report has made explosive claims about a ‘sex item’ being removed from Shane Warne’s villa after his death.https://t.co/xinHuJ8oLr
— Firstpost Sports (@FirstpostSports) March 30, 2025
डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, शेन वार्न के रूम से एक ऐसी संदिग्ध दवाई मिली थी, जिसकी वजह से उन्हें स्वास्थ्य संबंधी समस्या उत्पन्न हुई थी। इस बात का खुलासा उस वक्त मामले की जांच में शामिल रहे एक पुलिस अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर किया है। उन्होंने बताया, कि कुछ वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें शेन वार्न के रूम से तत्काल उस दवा की शीशी को हटाने के निर्देश दिए थे।
रिपोर्ट के मुताबिक, थाईलैंड के वरिष्ठ अधिकारी ये नहीं चाहते थे, कि शेन वॉर्न जैसी दिग्गज क्रिकेटर की मौत की खबर इस प्रकार सामने आए। पुलिस अधिकारी ने डेली मेल को बताया, ‘हमें हमारे सीनियर अधिकारियों ने उक्त शीशी को हटाने का आदेश दिया था। ये निर्देश ऊपर से आ रहे थे और मुझे लगता है, कि संभवतः ऑस्ट्रेलिया के वरिष्ठ अधिकारी भी इसमें शामिल थे, क्योंकि वे नहीं चाहते थे, कि वॉर्न की मौत की खबर इस प्रकार सामने आए।
पुलिस अधिकारी ने डेली मेल को बताया, आधिकारिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई थी, कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। हालांकि मौत के पुष्ट कारण के विषय में कोई अन्य विवरण नहीं दिया गया। न ही कोई भी कामाग्रा की पुष्टि करने के लिए सामने नहीं आएगा, क्योंकि यह इस सब के पीछे बहुत सारे शक्तिशाली अदृश्य हाथ थे।
डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, शेन वॉर्न थाईलैंड के कोह समुई के समुआना विला रिसॉर्ट में ठहरे हुए थे। बताया जा रहा है, कि इस आलिशान रिसॉर्ट का एक दिन का किराया एक लाख से साढ़े चार लाख रुपये तक है। शेन वॉर्न को आखिरी बार मसाज सर्विस देने वाली दो महिलाओं के जिंदा देखा था। हालांकि, कि इन महिलाओं के मसाज पार्लर को बंद करा दिया गया था और उन्हें उस स्थान को छोड़कर जाने को कहा गया और उनके मौजूदा ठिकाने के बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है।
बता दें, कि ‘कामाग्रा’ एक इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की दवा है और ये ‘वियाग्रा’ जैसी ही शक्तिशाली होती है। हालांकि, ये दवा थाईलैंड में अवैध है और देश की राष्ट्रीय औषधि एजेंसी ने इसे मान्यता नहीं दी है। डेली मेल की रिपोर्ट की के अनुसार प्रतिबंध के बावजूद यह ड्रग सड़क किनारे की दुकानों में खुलेआम बेची जाती है और थाइलैंड आने वाले अधेड़ उम्र के पुरुषों के बीच बेहद लोकप्रिय है।