हिन्दू विरोधी मानसिकता को अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर मनोरंजन कहकर दर्शको के सामने परोसना तथाकथित सेक्युलर फिल्म निर्देशकों का एक मात्र लक्ष्य रह गया है। हालाँकि यह परंपरा बॉलीवुड की फिल्मो में सदियों से चली आ रही है, जहा बेबुनियाद कुतर्कों के जरिये हिन्दू धर्म के प्रतीकों को सदैव निशाना बनाया जाता रहा है।
इसी क्रम में हिन्दू धर्म की गुरु परंपरा पर गढ़े के काल्पनिक किरदार के नाम पर बनी विवादित वेब सीरीज ‘आश्रम ’ के तीसरे सीजन को लेकर मध्य प्रदेश में बवाल जारी है। हिन्दू संगठन बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने वेब सीरीज आश्रम का नाम बदलने की माँग को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
We want the film industry to be promoted here. But this land should not be used to humiliate Hindu samaj. In the earlier series it was shown that women are exploited inside Ashram, is it so?: Bajrang Dal leader Sushil Sudele pic.twitter.com/nhl3kiqU7y
— ANI (@ANI) October 24, 2021
खबरों के अनुसार, आश्रम वेब सीरीज के निर्देशक प्रकाश झा पर स्याही भी फेकने का प्रयास हुआ। इस मामले पर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा कहा गया, कि वेब सीरीज आश्रम के नाम पर उन्हें भी आपत्ति है।
वेब सीरीज ‘आश्रम 3’ पर मचे घमासान के बीच मध्य प्रदेश सरकार के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है, कि अब वेब सीरीज के निर्माताओं को शूटिंग से पहले जिला प्रशासन के सामने स्क्रिप्ट प्रस्तुत करनी होगी। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने ट्विटर सन्देश में लिखा, कि वेब सीरीज आश्रम 3 के विवाद के बाद राज्य सरकार फिल्मांकन के संबंध में नए दिशानिर्देश जारी करने जा रही है।
#WebSeries #Aashram-3 के विवाद के बाद प्रदेश सरकार फिल्मांकन को लेकर एक नई गाइडलाइन जारी करने जा रही है।
अब शूटिंग से पहले जिला प्रशासन को स्क्रिप्ट दिखानी होगी और उस पर अनुमति मिलने के बाद ही शूटिंग की जा सकेगी। pic.twitter.com/n0idTGCQGA
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) October 25, 2021
उल्लेखनीय है, कि बीते रविवार 24 अक्टूबर को हिन्दू संगठन बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने वेब सीरीज के फिल्मांकन स्थल पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रकाश झा पर स्याही फेंकने की भी सूचना है ,बताया जा रहा है, कि शूटिंग स्थल पर लगभग एक घंटे तक हंगामा होता रहा, इसके बाद पुलिस के हस्तक्षेप के बाद किसी प्रकार मामला शांत हुआ।
वेब सीरीज आश्रम 3 का विरोध कर रहे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सीरीज के निर्माताओं को चेतावनी दी थी, कि अगर इस वेब सीरीज का नाम और इसमें दिखाया जा रही कहानी को नहीं बदला गया, तो संगठन भोपाल में इस वेब सीरीज की शूटिंग नहीं चलने देगा। कार्यकर्ताओं का कहना है, कि निर्देशक प्रकाश झा ने आश्रम वेब सीरीज में हिन्दू संस्कृति में गुरुकुल पद्धति के प्रतीक आश्रम व्यवस्था को गलत तरीके से चित्रित करके दिखाया है, जो हमारी सनातन संस्कृति की भावनाओं को ठेस पहुँचता है।