अक्सर हॉलीवुड की फिल्मो में उड़ने वाली गाड़ियां के सीन दर्शको के मस्तिष्क में रोमांच पैदा कर देते है, और दर्शक इसे मात्र काल्पनिक रचना समझ जल्द भूल भी जाते है। लेकिन अगर यह कल्पना बस एक कल्पना ना रह कर, हकीकत में बदल जाये, तो सोचिये जल्द ही असल जिंदगी में भी आप इन उड़ने वाली गाड़ियों को चला सकते है, और बेफिक्री से हवाई मार्ग से किसी भी स्थान में पहले की तुलना में उड़ कर जल्दी पहुंच सकते है।
दरअसल Jetpack Aviation कंपनी अपने एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट यानी उड़ने वाली बाइक के निर्माण पर युद्धस्तर पर काम कर रहा है। कंपनी ने अपने इस प्रोजेक्ट के लिए मोटरसाइकल के प्रोटोटाइप के सफल फ्लाइट परिक्षण की घोषणा भी कर दी है। Jetpack Aviation कंपनी के अनुमान के मुताबिक ये उड़ने वाली बाइक अगले दो वर्षो में तैयार हो सकती है।
उड़ने वाली बाइक के सपने को हकीकत में बदलने के प्रोजेक्ट पर काम करने वाली Jetpack Aviation कंपनी अपनी पहली जेट से उड़ने वाली मोटरसाइकल का नाम The Speeder रखा है। कंपनी ने इस उड़ने वाली बाइक के लिए एक खास फ्लाइट-कंट्रोल सॉफ्टवेयर प्रोग्राम को तैयार किया है, जो थ्रस्ट को नियंत्रित करता है। लगभग डेढ़ वर्षो की कड़ी मेहनत के बाद कंपनी ने ऐसा सिस्टम बनाया है, जो हवा में भी बाइक का संतुलन बनाये रखता है।
From vertical take-off and landing technology to 240km/h speeds, a motorcycle for the skies by @jetpackaviation https://t.co/LXmz5JXySR via @coolhunting
— Soft Spoken Santi (@chinga2mother) September 29, 2021
न्यूज मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह उड़ने वाली बाइक बिना किसी विशेष तामझाम के सीधे टेकऑफ और धरती पर लैंड करती है। इसके अलावा इसे इस प्रक्रिया के लिए मात्र एक कार जितना ही स्थान चाहिए होता है। इस बाइक को मैन्युल और ओटो दोनों तरह से उड़ने के लिए प्रोग्राम भी किया जा सकता है।
Jetpack Aviation कंपनी के निदेशक डेविड मेमन ने रॉब रिपोर्ट को बताया, कि इस उड़ने वाली बाइक का एक अल्ट्रालाइट वर्जन आगामी दो सालो में बनकर तैयार हो जायेगा। खास बात यह है, कि इस उड़ने वाली बाइक को चलाने के लिए पायलट के लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होगी। अल्ट्रालाइट वर्जन की स्पीड 60 मील प्रतिघंटा होगी और साथ ही इसका फ्लाइट टाइम लगभग पंद्रह मिनट का होगा।
कंपनी के CEO ने बताया, कि बाइक के दूसरे एक्सपेरिमेंटल वर्जन को चलाने के लिए बेसिक पायलट लाइसेंस की जरुरत होगी, और इस वर्जन की रफ्तार लगभग 250 मील प्रतिघंटा होगी और इसका फ्लाइट टाइम पैंतीस मिनट का होगा। कंपनी द्वारा बनायीं जा रही उड़ने वाली बाइक 272 किलो तक का वजन उठाने में सक्षम है। वहीं Speeder 2.0 के प्रोटोटाइप के लिए अभी और परिक्षण किये जाने बाकी है, जो साल 2022 से शुरू होंगे।
यह भी पढ़े
कभी बचपन में पेट पालने के लिए बेचने पड़े थे,गोलगप्पे और फल,आज है इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का स्टार खिलाडी