
तहव्वुर राणा (चित्र साभार: आजतक)
मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को विशेष विमान से भारत लाया जा रहा है। बीते बुधवार को अमेरिका में प्रत्यर्पण रोकने के सभी विकल्प समाप्त होने के बाद अमेरिकी अधिकारियों ने तहव्वुर राणा को भारतीय एजेंसियों के सुपुर्द कर दिया था। दिल्ली स्थित पालम हवाई अड्डे से आतंकी राणा को बख्तरबंद वाहन में सीधे एनआईए के मुख्यालय ले जाया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई को दहलाने वाले तहव्वुर राणा को लेकर एनआईए की टीम गुरुवार दोपहर नई दिल्ली पहुंच जाएगी। पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक तहव्वुर राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पित किया गया है। उसके भारत पहुंचने से पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पुलिस की स्पेशल सेल और स्वाट कमांडो को कई स्थानों पर तैनात किया गया है।
तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीते बुधवार को विदेश मंत्री एस. जयशंकर एवं राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की है। मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है, कि बैठक में आइबी के निदेशक तपन डेका और विदेश सचिव विक्रम मिसरी भी उपस्थित रहे।
तहव्वुर राणा का भारत प्रत्यर्पण भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत है। पाकिस्तानी खुफिया आईएसआई और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का सक्रिय सदस्य तहव्वुर राणा को अमेरिका में उसकी गिरफ्तारी के लगभग 16 वर्ष बाद प्रत्यर्पित किया गया है। दिल्ली पहुंचने के बाद सबसे पहले एनआईए द्वारा उसे आधिकारिक तौर पर गिरफ्तार किया जाएगा।
जिसके बाद उसे एनआईए के विशेष अदालत में वर्चुअली पेश किया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुबंई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड को तिहाड़ जेल में उच्च सुरक्षा वाले वार्ड में विशेष निगरानी में रखा जाएगा। केंद्र सरकार ने नरेंद्र मान को विशेष लोक अभियोजक नियुक्त किया है, जो एनआईए की तरफ से सुनवाई में शामिल होंगे।
MHA appoints Advocate Narender Mann as Special Public Prosecutor in 26/11 Mumbai terror attack conspiracy case
Read @ANI Story | https://t.co/Dv2gD8APG2#TahawwurRana #NarenderMann #NIA #mumbaiattack #Mumbai #MHA pic.twitter.com/pgGRaxToL0
— ANI Digital (@ani_digital) April 10, 2025
बता दें, कि तहव्वुर को पाकिस्तानी-अमेरिकी आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली का खास सहयोगी माना जाता है। मुंबई हमलों से पहले तहव्वुर और हेडली के बीच कई बार मीटिंग हुई थी। साथ ही हमलें से कुछ दिनों पहले दोनों ने मुंबई में रेकी भी की थी। तहव्वुर राणा को आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के लिए आतंकी गतिविधियां संचालित करने के लिए दोषी पाया गया था।