
बनासकांठा में पटाखा फैक्टरी में लगी आग, (फोटो साभार:X/@ani_digital)
गुजरात के बनासकांठा जिले में मंगलवार 1 अप्रैल को एक पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से 18 मजदूरों की मौत हो गई। हादसे में पांच घायल हो गए। धमाका होने से एक स्लैब ढह गया। मलबे में अन्य मजदूरों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। सभी मजदूर मध्य प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पटाखा फैक्ट्री में जब मजदूर पटाखे बना रहे थे, तो इसी दौरान अचानक फैक्ट्री में धमाके के साथ आग लग गई। इस भीषण विस्फोट में कई मजदूरों के चिथड़े उड़ गए और उनके शरीर के अंग भी दूर जा गिरे। आसपास के खेतों में भी मांस के टुकड़े मिले हैं। बताया जा रहा है, कि धमाके से ढहे मकान का मलबा लगभग 200 मीटर तक फैल गया है, जिसे हटाया जा रहा है।
#Gujarat: Eighteen persons dead, at least five injured after blast at #firecracker warehouse causes fire and building collapse in #Banaskantha districthttps://t.co/gykHaemWrr
— National Herald (@NH_India) April 1, 2025
कलेक्टर मिहिर पटेल ने मीडिया को जानकारी दी, ‘आज सुबह हमें डीसा के औद्योगिक क्षेत्र में एक बड़े विस्फोट की सूचना मिली। अग्निशमन विभाग ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।’ वहीं डिसा एसडीएम नेहा पांचाल ने बताया, कि धमाके की आवाज सुनी गई थी, जिससे एक स्लैब ढह गया। जिसमे फैक्ट्री में काम करने वाले कई मजदूर दब गए। घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, अवैध पटाखा फैक्ट्री दीपक ट्रेडर्स के नाम से बनासकांठा जिले के डिसा क्षेत्र की धुनवा रोड पर स्थित है। ये जानकारी भी सामने आई है, कि फैक्ट्री में विस्फोटक सामग्री लाकर पटाखे बनाए जा रहे थे। फैक्ट्री के मालिक खूबचंद सिंधी ने सिर्फ पटाखे बेचने की अनुमति ली है, बनाने की नहीं। फिलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है।