
म्यांमार और थाईलैंड में 7.7 मापी गई भूकंप की तीव्रता, (फोटो साभार: X/@IndiaTales7)
म्यांमार में शुक्रवार (28 मार्च 2025) को जोरदार भूकंप के झटकों से धरती कांप उठी। भूकंप के झटके इतने जबरदस्त थे, कि थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक तक इन्हें महसूस किया गया। म्यांमार में एक के बाद एक चार भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र म्यांमार में जमीन के 10 किलोमीटर नीचे थे और इसका सबसे ज्यादा असर थाईलैंड में देखने को मिला।
बैंकॉक में स्थिति सबसे ज्यादा खराब बताई जा रही हैं। 7.7 तीव्रता से लेकर 4.4 तीव्रता के झटकों का असर भारत, बांग्लादेश और चीन तक रहा। बैंकॉक में 30 मंजिला इमारत के गिरने से अब तक तीन लोगों की मौत की खबर है, जबकि 80 से ज्यादा लोग मलबे में फंसे बताए जा रहे हैं।
सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो में एक बहुमंजिला इमारत धूल के गुबार के बीच ढहती नजर आ रही है और वहां मौजूद लोग चीखते-चिल्लाते हुए भाग रहे हैं। इमारत के मलबे में 40 से अधिक मजदूरों के फंसे होने की आशंका है। बताया जा रहा है, कि भूकंप इतना शक्तिशाली था, कि कुछ ऊंची इमारतों के अंदरूनी हिस्सों में ‘स्वीमिंग पूल’ के पानी में लहरें उठती नजर आई।
Collapsed Building in Bangkok Identified
The construction project that collapsed due to the earthquake is the Office of the Auditor General (OAG) building in Bangkok, Thailand. #Earthquake #แผ่นดินไหว pic.twitter.com/d3eiDYGiAA
— Weather Monitor (@WeatherMonitors) March 28, 2025
थाईलैंड के रक्षा मंत्रालय के अनुसार, 90 लोगों के लापता होने की पुष्टि हुई है। सरकार ने बताया, कि बहुमंजिला इमारत गिरने के बाद तीन लोगों की मौत हुई, जबकि 90 लोग लापता हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है।