
सांकेतिक चित्र (फोटो साभार: freepik.com)
वर्तमान युग में प्रत्येक क्षेत्र में टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जा रहा है। इसी क्रम में अब मेडिकल के क्षेत्र में भी रोबोटिक सर्जरी की मदद से मरीजों की जान बचाई जा रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत में पहली बार टेली-रोबोटिक के माध्यम से सफलतापूर्वक हार्ट सर्जरी संपन्न हुई। इस अत्याधुनिक तकनीक के जरिये चिकित्सकों ने करीब दो हजार किलोमीटर दूर मरीज के दिल का सफल ऑपरेशन किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस सर्जरी को भारत की स्वदेशी सर्जिकल रोबोटिक प्रणाली, एसएसआइ मंत्रा की मदद से किया गया। सर्जरी की यह प्रक्रिया लगभग 2 घंटे 40 मिनट तक चली और एसएसआइ मंत्रा रोबोट ने बेहद सटीकता और कम विलंबता के साथ ऑपरेशन को अंजाम दिया।
India’s 1st robotic system performs cardiac telesurgery over a distance of 2,000 Km: Bengaluru, March 28 (VOICE) Made-in-India surgical robotic system maker SS Innovations on Friday announced that its SSI Mantra has successfully performed robotic cardiac… https://t.co/ApQyRSoIgN pic.twitter.com/eYwApDmtz0
— Weekly Voice (@Weeklyvoice) March 28, 2025
सर्जिकल रोबोटिक सिस्टम निर्माता एसएस इनोवेशन ने शुक्रवार को जानकारी दी, कि गुरुग्राम स्थित एसएस इनोवेशन के मुख्यालय से बेंगलुरु के एस्टर सीएमआइ अस्पताल में 35 वर्षीय मरीज की टेली-रोबोटिक इंट्राकार्डियक सर्जरी की गई। सर्जरी में जटिल एट्रियल सेप्टल डिफेक्ट (एएसडी) को बंद किया गया। दरअसल, यह एक जन्मजात स्थिति है, जिसमें दिल में एक छोटा सा छेद हो जाता है।
उन्होंने बताया, कि “एसएसआइ मंत्रा जैसी प्रणाली के माध्यम से हम देश के किसी भी कोने तक विश्वस्तरीय सर्जिकल सेवा पहुंचा सकते हैं। यह तकनीक भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के लिए आशा की किरण है और यह भारत में शल्य चिकित्सा देखभाल के भविष्य के लिए एक निर्णायक क्षण है।”
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रोबोटिक सर्जरी के दौरान कुछ सर्जिकल प्रक्रियाओं में सहायता के लिए कंप्यूटर नियंत्रित रोबोट का इस्तेमाल किया जाता है। इन रोबोटिक उपकरणों में उच्च स्तर की निपुणता होती है, जो चिकित्सकों को मानव शरीर के बेहद जटिल स्थानों पर शल्य चिकित्सा करने की क्षमता प्रदान करती है, जो सामान्यतः सिर्फ ओपन सर्जरी के माध्यम से सुलभ होती है।