
RBI की के डिप्टी गवर्नर बनी पूनम गुप्ता, (फोटो साभार: X@OpIndia_in)
भारत सरकार ने बीते बुधवार को पूनम गुप्ता को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का नया डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया है। वर्तमान में पूनम गुप्ता नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लाइड इकोनॉमिक रिसर्च (NCAER) में इकोनॉमिक पॉलिसी थिंक टैंक की महानिदेशक है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पूनम गुप्ता की नियुक्ति आगामी 7 से 9 अप्रैल के बीच प्रस्तावित आरबीआई की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक से मात्र एक सप्ताह पहले ही हुई है। डिप्टी-गवर्नर के साथ-साथ पूनम प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद की सदस्य हैं और 16वें वित्त आयोग की एडवाइजरी काउंसिल की संयोजक भी हैं।
#FPExplained: In a landmark move, India has appointed noted former World Bank and International Monetary Fund (IMF) economist Poonam Gupta as the new Deputy Governor of the Reserve Bank of India (RBI) for a three-year term, the government said.https://t.co/uWqwyz74VK
— Firstpost (@firstpost) April 3, 2025
इसके साथ ही पूनम गुप्ता नीति आयोग की विकास सलाहकार समिति का हिस्सा हैं और फिक्की की कार्यकारी समिति में भी कार्यरत हैं। वहीं इससे पहले उन्होंने भारत में आयोजित जी-20 बैठक के दौरान मैक्रोइकोनॉमिक्स और व्यापार पर टास्क फोर्स की अध्यक्षता भी की थी। आईएमएफ और विश्व बैंक में दो दशकों तक वरिष्ठ पदों पर काम करने के बाद वह वर्ष 2021 में NCAER में आईं।
इस दौरान उन्होंने इकोनॉमिक ग्रोथ, इंटरनेशनल फाइनेंशियल आर्किटेक्चर, सेंट्रल बैंकिंग, मैक्रोइकोलॉमिक्स स्टेबिलिटी, पब्लिक डेब्ट और स्टेट फाइनेंस जैसे क्षेत्रों पर काम करने का अनुभव हासिल किया। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने कई विश्वविद्यालयों में पढ़ाया। साथ ही उन्होंने दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स और अमेरिका स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड में भी पढ़ाया।
पूनम गुप्ता इंडियन स्टैटिस्टिकल इंस्टिट्यूट, दिल्ली की विजिटिंग फैकल्टी भी रही। पूनम नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक फाइनेंस एंड पॉलिसी (NIPFP) की आरबीआई चेयर प्रोफेसर और ‘इंडियन काउंसिल फॉर रिसर्च ऑन इंटरनेशनल इकोनॉमिक रिलेशन्स रिसर्च’ (ICRIER) की प्रोफेसर के तौर पर भी कार्य किया है।
बता दें, कि पूनम गुप्ता ने दिल्ली स्कूल ऑफ इकॉनॉमिक्स से मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने मैरीलैंड यूनिवर्सिटी, अमेरिका से पीएचडी की।