
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लॉन्च किया नया आधार ऐप, (फोटो साभार:X/@DeccanChronicle)
आधार कार्ड से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। केंद्र सरकार ने चेहरे की पहचान प्रमाणीकरण और डिजिटल सत्यापन क्षमताओं वाला एक नया आधार ऐप को लॉन्च किया है, जिससे कार्ड और फोटोकॉपी की आवश्यकता खत्म हो गई है। अब नागरिको को होटल, एयरपोर्ट अथवा किसी सरकारी कार्यालय में आधार कार्ड या उसकी फोटोकॉपी लेकर जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
समाचार एजेंसी एएनआई की एक्स पोस्ट के अनुसार, बुधवार (9 अप्रैल 2025) को केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आधार संवाद के तीसरे संस्करण के दौरान Aadhaar Authentication App लॉन्च किया, जो फिलहाल बीटा वर्जन में है और इसका उद्देश्य नागरिकों की डेटा प्राइवेसी को बनाए रखना और वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को आसान बनाना है।
#WATCH | Union Minister Ashwini Vaishnaw tweets, "Aadhaar App ensures stronger privacy, No more misuse or leaks of Aadhaar data, Protection against forgery or editing (like photoshopping your Aadhaar)" pic.twitter.com/TmXblTnTuo
— ANI (@ANI) April 8, 2025
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ऐप लॉन्च करने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (एक्स) पर जानकारी दी, कि आधार सत्यापन को आसान, तेज और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है। उन्होंने बताया, कि ऐप उपयोगकर्ताओं को सुरक्षित डिजिटल माध्यमों से केवल जरुरी डेटा शेयर करने का अधिकार उनकी सहमति से प्रदान करता है।
Union Minister Ashwini Vaishnaw tweets, " New Aadhaar App Face ID authentication via mobile app. No physical card, No photocopies" pic.twitter.com/z8JzCVKF3P
— ANI (@ANI) April 8, 2025
केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ने बताया, “अब केवल एक टैप से, उपयोगकर्ता केवल आवश्यक डेटा साझा कर सकते हैं, जिससे उन्हें अपनी व्यक्तिगत जानकारी पर पूरा नियंत्रण मिलता है। साथ ही ऐप की एक विशेषता फेस आईडी प्रमाणीकरण है, जो सुरक्षा को बढ़ाता है और सत्यापन को सहज बनाता है।”
बता दें, कि अब आधार सत्यापन सिर्फ एक क्यूआर कोड को स्कैन के माध्यम से किया जा सकता है, बिल्कुल UPI भुगतान की तरह। इस नई प्रणाली के साथ, लोगों को अब होटलों, दुकानों, हवाई अड्डों या किसी अन्य सत्यापन बिंदु पर अपने आधार कार्ड की मुद्रित प्रतियां सौंपने की आवश्यकता नहीं होगी।
इसे मजबूत गोपनीयता सुरक्षा उपायों के साथ डिजाइन किया गया है। इसके साथ ही ऐप यह भी सुनिश्चित करता है, कि आधार विवरण में जालसाजी, संपादन या दुरुपयोग नहीं किया जा सकता है। यह 100% डिजिटल और सुरक्षित है, हालांकि अभी यह ऐप बीटा टेस्टिंग चरण में है, जो आधार वेरिफिकेशन को और मजबूत बनाने की दिशा में काम कर रहा है।