वैश्विक स्तर पर फैली कोरोना महामारी के लिए जिम्मेदार चीन के वुहान की एक लैब से लीक काेराेना वायरस काे लेकर एक बार फिर से विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चीन से प्रारंभिक डेटा साँझा करने की अपील की है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने अपने बयान में कहा है, कि सलाहकार समूह के नए गठन के पास कोरोना वायरस की उत्पति की जांच पड़ताल करने के लिए उसके द्वारा यह आखिरी प्रयास हो सकता है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना संक्रमण की उत्पति और प्रसार की जांच के लिए नए 26 लोगों के दल के गठन की घोषणा की है। उल्लेखनीय है, कि चीन द्वारा लगातार इस बात से इनकार कर रहा है, कि कोरोना का घातक वायरस वुहान के एक लैब से निकला था। चीन ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) हठधर्मिता दिखते हुए कहा है, कि जांच पड़ताल के लिए WHO को चीन आने की आवश्यकता नहीं है।
गौरतलब है, कि विगत मार्च महीने में वैश्विक संयुक्त जांच रिपोर्ट में यह दावा किया गया था, कि कोरोना वायरस संभवतः चमगादड़ अथवा अन्य किसी जानवर से इंसानों में फैला था। हालाँकि रिपोर्ट में यह भी कहा गया था, कि इस मामले में और गहनता से जाँच करने की जरुरत है। WHO के डायरेक्टर टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने अपने एक बयान में कहा, कि कोरोना वायरस के प्रसार के शुरुवाती दिनों से जुड़े तथ्य उपलब्ध ना होने की वजह से जांच बाधित हो रही थी।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की तकनीकी दल की प्रमुख मारिया वैन केरखोव को इस बात की उम्मीद है, विश्व स्वास्थ्य संगठन के इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए विश्व के अन्य राष्ट्र हर संभव सहयोग प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा, कि कोरोना का घातक वायरस किस प्रकार इंसानों के शरीर में पहुंचा, इसे विषय पर अभी और ज्यादा रिसर्च की जरूरत है।