अब तक के क्रिकेट विश्व कप इतिहास में भारत की क्रिकेट टीम के खिलाफ पहली जीत दर्ज करने की ख़ुशी में पाकिस्तानी लोग इस कदर पगला गये है, कि जीत के जश्न में की गयी हर्ष फायरिंग में कई लोगों के घायल होने की सूचना है।
पाकिस्तानी न्यूज मीडिया की खबरों के अनुसार,टी-20 वर्ल्ड कप के एक मुकाबले में पाकिस्तान को टीम इंडिया के खिलाफ 10 विकेट की मिली जीत की खुशी में पागल हुए पाकिस्तानियों ने कई स्थानों पर अंधाधुन फायरिंग की, जिसमें लगभग 12 लोगों को घायल होने की सूचना है।
पाकिस्तानी न्यूज एजेंसी जियो के मुताबिक टी-20 विश्व कप मुकाबले में पाकिस्तान की जीत के जश्न में रविवार रात से ही कई जगह फायरिंग शुरू हो गयी। रिपोर्ट्स के अनुसार, जीत के बाद गोली चलने से एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर समेत अन्य बारह लोग घायल हो गए है।
कराची पुलिस के अनुसार, इलाके के ओरंगी टाउन सेक्टर-4 में चली अंधाधुंध हुई गोलियों से दो लोग घायल हो गए। वहीं पुलिस कार्यवाही में गुलशन-ए-इकबाल में फायरिंग के आरोपियों के साथ मुड़भेड़ में एक सब-इंस्पेक्टर अब्दुल गनी को गोली लग गई।
भारत की क्रिकेट टीम के खिलाफ मिली इस जीत को पाकिस्तान राजनीतिज्ञ मंत्री शेख रशीद इस जीत को इस्लाम की जीत बात रहे है। इसके साथ ही शेख रशीद ने दुनिया भर के मुसलमानो को फतह की मुबारकबाद दी। शेख रशीद ने हिंदुस्तान और पाकिस्तान ना दिखने का अफसोस भी जाहिर भी किया। शेख रशीद ने रावलपिंडी और इस्लामाबाद की यातायात पुलिस को निर्देश देते हुए कौम को जश्न मानाने के लिए सड़को पर से कंटेनर्स हटवा दिए।
जानकारी के लिए बता दें, कि टी -20 वर्ल्ड कप में भारत के पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने रविवार को दस विकेट से एकतरफा हार का स्वाद चखाया था। क्रिकेट विश्व कप में पकिस्तान को भारत के खिलाफ 12 मैचों में हार के बाद रविवार को पहली जीत नसीब हुई। भारत की टीम ने शर्मनाक प्रदर्शन करते हुए पकिस्तान के खिलाफ मैच में घुटने टेक दिए थे। ओपनर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 55 गेंदों पर 79 रन और बाबर आजम ने 52 गेंदों पर 68 रनो की पारी खेल कर भारतीय टीम का विजय अभियान रोक दिया।