
AIDUF विधायक समसुल हुदा, (फोटो साभार: वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट)
असम के बिलासीपारा में एक पुल के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुँचे बदरुद्दीन अजमल की पार्टी एआईयूडीएफ के विधायक समसुल हुदा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वो एक शख्स की पिटाई करते हुए नजर आ रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, समसुल हुदा मंगलवार (18 मार्च 2025) को धुबरी जिले के सुवापाटा इलाके में पुल के शिलान्यास के लिए पहुँचा था। शिलान्यास कार्यक्रम के लिए दो केले के पौधों के बीच गुलाबी रिबन बांधा गया था। इसी बीच विधायक इस बात को लेकर भड़क गया, कि शिलान्यास समारोह के लिए लाल रिबन नहीं था।
वायरल वीडियो में नजर आ रहा है, कि लाल की जगह गुलाबी रिबन देख भड़के विधायक समसुल हुदा ने आव देखा न ताव, तुरंत वहाँ लगे केले के पौधे को उखाड़ लिया और मौके ठेकेदार के सहयोगी सहिदुर रहमान को पीटने लगा। इस दौरान वो भद्दी-भद्दी गालियाँ भी बकता रहा।
असम के धुबरी जिले के पूर्वी बिलासिपारा विधानसभा से विधायक हैं समसुल हुदा…
विधायक जी को एक पुल के शिलान्यास के लिए बुलाया गया था…
विधायक जी को शिलान्यास के लिए फीता काटना था. इसके लिए केले के दो पौधों के बीच एक गुलाबी फीता लगाया गया था…
लेकिन विधायक जी इस बात पर भड़क गए… pic.twitter.com/TXEGBK6WkW
— Amit Yadav (Journalist) (@amityadavbharat) March 20, 2025
रिपोर्ट्स के अनुसार, विधायक ने जिस व्यक्ति की पिटाई की है, वह पुल निर्माण से जुड़े ठेकेदार का सहयोगी बताया जा रहा है। पीड़ित शख्स ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैं तो सिर्फ अपना काम कर रहा था। विधायक हुदा ने बिना किसी उकसावे के मुझ पर हमला कर दिय। मैंने कभी नहीं सोचा था, कि एक जनप्रतिनिधि इस तरह का व्यवहार करेगा। यह मेरे लिए बहुत अपमानजनक और दर्दनाक था।”
बहरहाल, वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में अब तक किसी भी प्रकार की पुलिस कार्रवाई की खबर नहीं है। वीडियो वायरल होने के बावजूद स्थानीय प्रशासन या विधायक की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। जनता इस घटना पर कड़ी नाराजगी जता रही है और सोशल मीडिया पर विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही है।