पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के अत्याचार से पीड़ित होकर भारत में शरण लेने वाले पाक हिन्दू नागरिकों की कोई सुध लेने वाला नहीं है। पकिस्तान में भेदभाव और जुल्मो सितम के शिकार पाक हिन्दू पहले से ही भारतीय नागरिकता के लिए संघर्ष कर रहे है और अब कोरोना आपदाकाल में संक्रमण के कहर से बचाव के लिए उन्हें कोरोना वैक्सीन भी नसीब नहीं हो पा रही हैं।
राजस्थान जोधपुर में अब तक लगभग दस पाक हिन्दू नागरिकों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गयी है। इसके अलावा तक़रीबन पचास पाक हिन्दू नागरिक कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके है। चिंता की बात है, कि उनके आधार कार्ड नहीं होने के कारण उन्हें कोरोना कि वैक्सीन नहीं लग पा रही है। जानकारी के लिए आपको बता दे, पडोसी देश पकिस्तान से लगभग 30 हजार पाक हिन्दू विस्थापित नागरिक राजस्थान में रह रहे है। इनमें अधिकतर 90 प्रतिशत पाक हिन्दू जोधपुर शहर में निवास कर रहे हैं।
केंद्र सरकार और राज्य प्रशासन इस निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पा रहा है,कि पाक हिन्दू विस्थापितों के आधार कार्ड नहीं होने की स्थिति में उन्हें किस श्रेणी में रखकर वैक्सीनेशन करवाया जाये। और इसी कारण राजस्थान में निवास कर रहे लगभग तीस हजार पाक हिंदू विस्थापितों को वैक्सीन नहीं लग पा रही है। कई वर्षो से भारतीय नागरिकता और मानवीय आधारभूत सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रहे, पाकिस्तानी हिंदू विस्थापितों को अब इस भयंकर कोरोना काल में वैक्सीन लगवाने के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है।
स्थिति की गंभीरता यह है, कि बड़ी संख्या में पाकिस्तानी हिंदू विस्थापित कोरोना संक्रमण के शिकार हो चुके है।वैक्सीनेशन के मुद्दे को लेकर सीमांत लोक संगठन ने राजस्थान हाईकोर्ट में इस सम्बन्ध में याचिका दायर की है। इस मामले में माननीय हाईकोर्ट ने संज्ञान लेकर राजस्थान सरकार को हिन्दू पाक विस्थापितों को वैक्सीन लगाने और भोजन सामग्री उपलब्ध कराने के आदेश दिए थे। माननीय हाईकोर्ट ने अपने निर्देश में सख्त लहजे में कहा कि हिन्दू पाक विस्थापितों को वैक्सीन किस आधार पर नहीं लगाई जा रही है ? इसके उत्तर में राज्य सरकार ने कहा कि आधार कार्ड से लिंक नहीं होने के कारण हिंदू विस्थापित का वैक्सीनेशन नहीं हो पा रहा है।
हिन्दू पाक विस्थापितों के लिए काम करने वाले सीमांत लोक संगठन के अध्यक्ष हिंदू सिंह साेढ़ा का कहना है,कि उन्होंने जिला प्रशासन और मुख्य चिकित्सा अधिकारी से लेकर प्रदेश सरकार के उच्च अधिकारियों तक पाक हिन्दू विस्थापितों की पीड़ा पहुंचाई, परन्तु अभी तक इसका कोई समाधान नहीं निकल पाया है। जिन लोगों को भारतीय नागरिकता प्रदान की गयी है, उन्ही का वैक्सीनेशन किया जा रहा है। भारत सरकार द्वारा जारी निर्देश के बाद भी राज्य की कांग्रेस सरकार का गृह विभाग हिन्दू विस्थापितों को नागरिकता देने के मामले में उदासीनता बरत रहा है। इसके अलावा विस्थापितों को भारतीय नागरिकता देने का कार्य भी काफी सुस्त गति से चल रहा है।