उत्तराखंड स्थित पर्यटक स्थल मसूरी को पर्वतों की रानी भी कहा जाता है। राजधानी देहरादून से 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हिल स्टेशन मसूरी पर्यटकों की सबसे पसंदीदा स्थानों में से एक है। टूरिस्ट सीजन में स्थानीय जनता समेत मसूरी आने वालों पर्यटकों को पार्किंग और ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है। अब इसी समस्याओं के मद्देनजर यहां करीब तीन सौ वाहनों के लिए नई पार्किंग बनाई गई है।
नई पार्किंग के तैयार होने से मसूरी आने वाले पर्यटकों को पार्किंग की समस्या से कुछ हद तक राहत मिलने की उम्मीद है। बीते बुधवार को एमडीडीए सभागार में संपन्न हुई बैठक में पार्किंग के संबंध में निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान शमन कैंप लगाने के साथ ही सिटी फारेस्ट पार्क परियोजना, आवासीय परियोजनाओं, पार्किंग और आढ़त बाजार परियोजना की बिंदुवार समीक्षा की और अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए।
मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने मसूरी में जीरो प्वाइंट टाउनहाल के पास तीन सौ वाहन क्षमता की पार्किंग को मार्च तक शुरू करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा, कि पार्किंग तैयार हो गई है, लेकिन कुछ एमओयू और अन्य तकनीकी प्रक्रिया शेष हैं। यह औपचारिकताएं शीघ्र पूर्ण कर ली जाएंगी।
गौरतलब है, कि पर्यटक सीजन के दौरान मसूरी में पार्किंग की उचित व्यवस्था नहीं होने से कई बार तो देहरादून तक भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय निवासियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। हाल ही में नए साल का जश्न मनाने के लिए मसूरी आये सैलानी कोल्हूखेत से लेकर मालसी डीयर पार्क तक लंबे जाम में फंस गए। इस दौरान सड़कों पर गाड़ियां रेंगती हुई नजर आईं। लगभग 6 किलोमीटर लगे इस लंबे जाम में पर्यटकों के साथ आए उनके परिजन भी परेशान रहे।