जम्मू-पूंछ राष्ट्रीय राजमार्ग पर अखनूर के चूंगी मोड़ इलाके में भीषण सड़क हादसा हो गया। उत्तर प्रदेश के हाथरस से जम्मू कश्मीर स्थित शिवखोड़ी धाम जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस अखनूर में 150 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में अभी तक 21 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 40 लोग घायल बताये जा रहे हैं।
#UPDATE अखनूर बस दुर्घटना | बस के गहरी खाई में गिर जाने से 21 लोगों की मृत्यु हो गई है और 40 लोग घायल हुए हैं। शवों को उप जिला अस्पताल (SDH) अखनूर ले जाया गया है। बचाव अभियान जारी है: जम्मू-कश्मीर पुलिस https://t.co/gQgy5ZzybY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 30, 2024
बस में 91 यात्री सवार थे। पुलिस व स्थानीय लोगों द्वारा मौके पर बचाव अभियान चलाया और घायलों को खाई से निकाल कर अस्पताल में पहुंचाया। जहां से गंभीर रूप से घायल यात्रियों को जम्मू मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) रेफर किया गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उत्तर प्रदेश के हाथरस की यह बस हरियाणा के कुरुक्षेत्र से शिवखोड़ी धाम जा रही थी। बता दें, कि शिवखोड़ी धाम, जम्मू संभाग के रियासी जिले के पौनी में स्थित है, जो कटड़ा स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर से महज 80 किलोमीटर की दूरी पर है। शिवखोड़ी भगवान भोलेनाथ को समर्पित धाम है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, अस्पताल में उपचार करा रहे घायलों में से एक घायल ने बताया, कि एक कार विपरीत दिशा से आ रही थी। इस दौरान बस चालक ने तीखे मोड़ को पार करने का प्रयास किया, लेकिन ड्राइवर इसमें असफल रहा, परिणामस्वरूप बस खाई में जा गिरी। बस के खाई में गिरते ही चीख-पुकार मच गई। आसपास के स्थानीय निवासी मौके पर पहुंचे और पुलिस को हादसे के बारे में सूचित किया।