अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC ) ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने से इंकार करने के बाद पीसीबी से टूर्नामेंट की हाइब्रिड मॉडल में मेजबानी को लेकर जवाब मांगा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने रविवार को इस बात की पुष्टि की थी, कि उसे आईसीसी से ईमेल प्राप्त हुआ है, कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जायेगी।
मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है, कि साउथ अफ्रीका और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) चैंपियंस ट्रॉफी के नए मेजबान की दौड़ में शामिल है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अगर पाकिस्तान अंतिम समय में इस टूर्नामेंट की मेजबानी से पीछे हटता है तो दक्षिण अफ्रीका या यूएई में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन कराया जा सकता है।
South Africa or UAE could be new venue for Champions Trophy if Pakistan opt out: Sources
Read @ANI Story |https://t.co/WCuegouyDf#ICCChampionsTrophy #India #Pakistan #ICC #BCCI #PCB #Cricket pic.twitter.com/2z5HIBaRrG
— ANI Digital (@ani_digital) November 12, 2024
वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अपनी इस जिद पर अड़ा हुआ है, कि भारतीय टीम पाकिस्तान की यात्रा करे, क्योंकि उनकी टीम ने भी पिछले साल वनडे विश्व कप के लिए भारत की यात्रा की थी। वहीं बताया यह भी जा रहा है, कि भारत को चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल के तहत खेलने में कोई दिक्कत नहीं है, जिसके तहत भारत अपने मुकाबले दुबई या श्रीलंका में खेल सकता है। हालांकि पीसीबी इसके लिए तैयार नहीं है।
अब खबर सामने आ रही है, कि अगर दोनों बोर्ड किसी अंतिम नतीजे पर नहीं पहुंच पाते हैं, तो चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन स्थल में बदलाव किया जा सकता है। बता दें, कि हाइब्रिड मॉडल के तहत पिछले साल एशिया कप में फाइनल सहित भारत के मैच श्रीलंका में और बाकी सारे मैच पाकिस्तान में खेले गए थे। उस समय भी भारत ने एशिया कप के लिए पाकिस्तान जाने से इंकार कर दिया था।