ऑस्ट्रेलिया में हाल ही में संपन्न हुए चुनावो में मात्र अंडरवियर पहनकर भारी संख्या में ऑस्ट्रेलियाई नागरिको ने मतदान किया। उल्लेखनीय है, कि एक कंपनी ने मतदाताओं को चुनाव में वोटिंग के लिए प्रोत्साहित करने के लिए पेशकश की थी, कि जो भी मतदाता केवल अंडरवियर पहनकर वोटिंग करने जाएगा, उसे कंपनी निशुल्क अंडरवियर देगी। बता दे, कंपनी के इस ऐलान के बाद भारी तादात में ऑस्ट्रेलियाई नागरिक मतदान केंद्र में सिर्फ अंडरवियर पहनकर पहुंचे। सोशल मीडिया पर भी इसे खूब शेयर किया जा रहा है।
ऑपइंडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, यह ऐलान स्वीमवियर बनाने वाली ऑस्ट्रेलिया की नामी कंपनियों में शुमार ‘बजी स्मगलर’ (Budgy Smuggler) ने किया था। कंपनी ने कहा था, “बिना पतलून पहने वोट देने के अपने संवैधानिक अधिकार का जो भी नागरिक प्रयोग करेगा, उसे कंपनी अपने स्टॉक से एक जोड़ी मुफ्त अंडरवियर देगी।” कंपनी के मुताबिक, अंडरवियर की मुफ्त जोड़ी हासिल करने के लिए मतदाताओं को बस अपने अंडरवियर पहन कर मतदान केंद्र में आना था और तस्वीर को #SmugglersDecide हैशटैग के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करनी थी।
Thank you to everyone who voted without pants on #SmugglersDecide https://t.co/riY7JEVooE
— Kellie Jane (@kelliejane) May 21, 2022
हालाँकि मतदाताओं द्वारा जबरदस्त प्रतिक्रिया मिलने पर स्मगलर कंपनी के मालिक एडम लिनफोर्थ ने कहा, “हमने सोचा था, कि शायद एक या दो लोग ऐसा करेंगे, लेकिन इस अभियान में सैकड़ों नागरिकों के शामिल होने से यह कंपनी के लिए बेहद महंगा साबित होने वाला है।” कंपनी ने कहा है, कि जिन मतदाताओं ने इस अभियान में हिस्सा लिया है, उन्हें कंपनी सोमवार (23 मई 2022) से वाउचर भेजना शुरू कर देगी।
जानकारी के लिए बता दें, कि ऑस्ट्रेलिया में चुनाव संपन्न हो गए है, और चुनावो में लेबर पार्टी (Labour Party) के नेता एंथनी अल्बनीज ने जीत दर्ज की है। अब अल्बनीज ऑस्ट्रेलिया के नए प्रधानमंत्री होंगे। वहीं, प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने हार स्वीकारते हुए लिबरल पार्टी (Liberal Party) के नेता के रूप में इस्तीफा दे दिया है।