कर्नाटक की राजधानी बेंगलुुरु से एक हैरान कर देने वाली खबर आई है। एक महिला ने अपने पति को सिर्फ इस बात के लिए चाकू घोंप दिया, क्योंकि उसने शादी की सालगिरह पर अपनी पत्नी को कोई गिफ्ट नहीं दिया था। बताया जा रहा है, कि पति जब घर में सो रहा था, उसी वक्त उसकी पत्नी ने उसे चाकू घोंप दिया। इस घटना के बाद महिला के ऊपर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हमले में घायल पति किरण (बदला हुआ नाम) उम्र 37 साल ने पुलिस को जानकारी दी, कि वह एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है। उसकी 29 फरवरी को शादी की वर्षगाँठ थी। पति ने बताया, कि उसने 29 फरवरी को सालगिरह का उत्सव नहीं मनाया और ना ही अपनी पत्नी को कोई गिफ्ट दिया। इससे उसकी 35 साल की पत्नी संध्या (बदला हुआ) नाराज चल रही थी।
A homemaker in Bengaluru stabbed her husband while he was asleep after not receiving a wedding anniversary gift. A case of attempt to murder has been registered at Bellandur police station.
Details here: https://t.co/Tj4SQmWl2l pic.twitter.com/cVREbVDYdm
— The Times Of India (@timesofindia) March 5, 2024
पति ने पुलिस को बताया, कि जब वह रात में घर पर सो रहा था, तभी रात लगभग 1.30 बजे उसकी पत्नी रसोई से चाकू लेकर आई और उस पर वार कर दिया। उसने बताया, कि इस दौरान उसने खुद को बचाने का प्रयास किया और पत्नी को धक्का देकर धकेल दिया। हालाँकि इस हमले में वह घायल भी हो गए। घर में चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी मौके पहुंचे और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया।
बताया जा रहा है, कि प्रारंभिक उपचार के बाद अस्पताल प्रशासन ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस अस्पताल पहुँची और किरण से पूछताछ की। पूछताछ के बाद पुलिस ने किरण की पत्नी संध्या के खिलाफ 1 मार्च 2024 को बेलांदुर थाने में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार, यह एक पारिवारिक कलह का मुद्दा है, इसलिए सभी पक्षों से बात करने और इसे सुलझाने के लिए वक्त दिया गया है। पुलिस का कहना है, कि अपने दादा की मौत की वजह से पति अपनी पत्नी को शादी की सालगिरह पर गिफ्ट नहीं दे पाया था। इससे उसकी पत्नी बेहद परेशान हो गई, क्योंकि यह पहली बार था, जब उसे सालगिरह पर उपहार नहीं मिला था।
पुलिस ने यह भी जानकारी दी, कि पति ने बताया, कि कुछ घरेलू कारणों के चलते उसकी पत्नी परेशान है और वह संध्या को मानसिक स्वास्थ्य परामर्श प्रदान करने की योजना बना रहे है। हालाँकि, इस मामले में पत्नी की प्रतिक्रिया अभी सामने नहीं आई है।