कांग्रेस पार्टी के निजामाबाद लोकसभा सीट से प्रत्याशी टी. जीवन रेड्डी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसको लेकर विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, इस वीडियो में नजर आ रहा है, कि जीवन रेड्डी अरमूर विधानसभा क्षेत्र के एक गाँव में चुनाव प्रचार के लिए गए हुए है। इसी दौरान किसी बात को लेकर उन्होंने एक बुजुर्ग महिला को थप्पड़ मार दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है, कि जीवन रेड्डी ने जिस अधेड़ उम्र की महिला को थप्पड़ मारा है, वह ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत मजदूरी करने वाली एक श्रमिक है। बताया जा रहा है, कि महिला ने आगामी 13 मई 2024 को होने वाले मतदान में चुनाव चिह्न ‘फूल’ को वोट देने की बात कही थी। बता दें, कि भाजपा का चुनाव चिह्न कमल है, जिसे सामान्य बोलचाल की भाषा लोग फूल कहते है।
Telengana: An innocent old woman is slapped by the Congress candidate in Nizamabad, Jeevan Reddy after she says she will vote for flower symbol pic.twitter.com/BS7pl4K70p
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) May 4, 2024
उक्त घटना तेलंगाना के निजमाबाद लोकसभा क्षेत्र की है। अनुमान लगाया जा रहा है, कि महिला ने फूल वाली बात तब कही, जब जीवन रेड्डी ने उससे पूछा, कि वो किसे वोट देना चाहती हैं। इसी पर महिला ने कहा, कि वह फूल को वोट देगी। इसके बाद जीवन रेड्डी ने महिला को थप्पड़ जड़ दिया।
रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है, कि महिला ने यह भी बताया, कि हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में उसने कांग्रेस को वोट किया था, लेकिन अब वह लोकसभा में कांग्रेस को वोट नहीं करेगी। कांग्रेस से खफा महिला ने यह भी बताया, कि उसे अब तक पेंशन की सुविधा नहीं मिली है। वहीं, महिला को थप्पड़ मारने के सवाल पर जीवन रेड्डी ने कहा, “यह प्यार था। यह प्यार था।”
Telengana: An innocent old woman is slapped by the Congress candidate in Nizamabad, Jeevan Reddy after she says she will vote for flower symbol pic.twitter.com/BS7pl4K70p
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) May 4, 2024
वहीं बुजुर्ग महिला के अनुसार, “मेरे पास न तो घर है और न ही मुझे पेंशन मिलती है। मैंने उनसे (निजामाबाद से कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी जीवन रेड्डी) से कहा, कि कृपया मुझ पर दया करें। तब उन्होंने मुझे आश्वासन देते हुए कहा- दोरासानी (रानी) आपको यह मिलेगा।” इस दौरान अरमूर विधानसभा में कांग्रेस उम्मीदवार रहे विनय रेड्डी भी साथ थे। हालाँकि, विनय रेड्डी चुनाव हार गए थे।