एकदिवसीय पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होने से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को अपना ग्लोबल एम्बेसडर घोषित किया है। इसके साथ ही उद्घाटन मैच से पहले सचिन ही विश्व कप ट्रॉफी लेकर टूर्नामेंट शुरू होने की घोषणा करेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को वैश्विक राजदूत बनाने को लेकर आईसीसी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है, कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विश्व कप के उद्घाटन मैच से पहले सचिन तेंदुलकर वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ बाहर आएँगे और टूर्नामेंट के उद्घाटन की विधिवत घोषणा करेंगे।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने भारत के दिग्गज और भारत रत्न सचिन तेंदुलकर को पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिए वैश्विक राजदूत के रूप में घोषित किया है। @ICC #WorldCup @sachin_rt @tapasjournalist pic.twitter.com/WX5Tbjw25K
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) October 3, 2023
वहीं ICC के इस निर्णय को लेकर सचिन तेंदुलकर ने कहा, “1987 के वर्ल्ड कप में बॉल बॉय बनने से लेकर 6 वर्ल्ड कप में देश का प्रतिनिधित्व करने तक मेरे दिल में वर्ल्ड कप का एक विशेष स्थान रहा है। 2011 में विश्व कप जीतना मेरी क्रिकेट करियर का सबसे गौरवपूर्ण क्षण रहा।”
महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कहा, “इतनी सारी टीमें और खिलाड़ी भारत में आयोजित आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में होने वाले मुकाबलों में खेलने के तैयार हैं। मैं इस शानदार टूर्नामेंट का उत्साह पूर्वक प्रतीक्षा कर रहा हूँ। युवा वर्ल्ड कप जैसे बड़े आयोजनों को देखने के सपने देखते हैं। मुझे उम्मीद है, कि इस बार का वर्ल्ड कप भी युवा लड़कियों और लड़कों को क्रिकेट चुनने और उच्च स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए प्रेरित करेगा।”
बता दें, कि इस बार का वर्ल्ड कप आईसीसी ने एंबेसडर की बड़ी सूची तैयार की है। एक ओर सचिन तेंदुलकर को जहां वर्ल्ड कप का ग्लोबल एंबेसडर बनाया है, वहीं, वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर रहे विवियन रिचर्ड्स, दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स, इंग्लैंड के विश्व कप विजेता टीम के कप्तान इयोन मोर्गन, ऑस्ट्रेलिया के एरोन फिंच, श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन, न्यूजीलैंड के रॉस टेलर, सुरेश रैना और भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज और पाकिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज को भी एंबेसडर नियुक्त किया गया है।
आईसीसी ने अपनी विज्ञप्ति में यह जानकारी भी दी है, कि क्रिकेट के ये सभी दिग्गज खिलाड़ी टूर्नामेंट के अधिकतर मैचों में स्टेडियम में ही मौजूद रहेंगे। इसके अलावा वह क्रिकेट के प्रशंसकों से मिलकर और मैच को लेकर अपना अनुभव शेयर कर दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। इसके साथ ही मैच का तुलनात्मक विश्लेषण भी करेंगे। इस विश्लेषण को ICC ऑनलाइन मीडिया जोन के माध्यम से दर्शकों को उपलब्ध कराएगा।
गौरतलब है, कि आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होने जा रहा है। पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गत विजेता इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच के बीच होगा। टूर्नामेंट में कुल 48 मुकाबले 10 अलग-अलग शहरों में खेले जाएँगे। वहीं, फाइनल 19 नवंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जायेगा।