अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने साल 2021 की बेस्ट वनडे टीम के चयन का ऐलान कर दिया है। आश्चर्य की बात यह रही, कि आइसीसी की साल की बेस्ट वनडे टीम में किसी एक भी भारतीय खिलाड़ी को टीम में स्थान नहीं दिया गया है। वहीं इस आईसीसी की टीम का कप्तान पाकिस्तानी खिलाड़ी बाबर आजम को बनाया गया।
भारतीय खिलाड़ियों की अनदेखी
आईसीसी की टीम में दक्षिण अफ्रीका, आयरलैंड, श्रीलंका और पकिस्तान के दो – दो खिलाड़ियों को चुना गया है। इसके साथ ही बांग्लादेश के तीन खिलाड़ीयों को भी टीम में शामिल किया गया है। ये बेहद हैरान कर देने वाली बात है, कि आइसीसी ने अपनी इस टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को अनदेखा किया है। हालांकि साल 2021 में भारतीय टीम ने अधिक एकदिवसीय मैच नहीं खेले थे।
बाबर आजम को बनाया कप्तान
आइसीसी ने अपनी वनडे टीम में ओपनर जोड़ी के रूप में दक्षिण अफ्रीका के जानेमन मलान और आयरलैंड के पाल स्टारलिंग को प्रस्तुत किया है। आइसीसी ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को इस वनडे टीम का कप्तान बनाया है। बल्लेबाजी के चौथे क्रम पर आइसीसी ने पाकिस्तानी खिलाड़ी फखर जमां को टीम में रखा है, तो वहीं साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज वान डेर डुसेन को पांचवें क्रम पर स्थान दिया गया है।
Power-hitters, terrific all-rounders, fiery pacers ?
The 2021 ICC Men's ODI Team of the Year has all the bases covered ? pic.twitter.com/R2SCJl04kQ
— ICC (@ICC) January 20, 2022
आईसीसी की 2021 की वनडे टीम
पॉल स्टर्लिंग, जानेमन मलान, बाबर आजम (कप्तान), फखर जमां, रसी वान डर डुसें, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम, हसरांगा, मुस्तफिजुर रहमान, सिमी सिंह और डी चमीरा.