कश्मीरी हिंदुओ के नरसंहार और पलायन पर आधारित विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने इस साल बॉक्स ऑफिस में सफलता के कई कीर्तिमान स्थापित किये। हालाँकि वामपंथी गिरोह ने इस फिल्म के दुष्प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ी थी, और वो इस फिल्म को प्रोपेगेंडा बताने में लगे थे।
इसी क्रम में मंगलवार (29 नवंबर 2022) को गोवा में आयोजित 53वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (आईएफएफआई) के जूरी हेड और इजरायल के कथित फिल्म मेकर नादव लैपिड ने इस फिल्म को लेकर बेहूदा टिप्पणी की है। नादव लैपिड ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को प्रोपेगेंडा फिल्म बताने के साथ ही उन्होंने इसे ‘अश्लील’ फिल्म भी कहा है। उल्लेखनीय है, कि इस दौरान केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर भी मंच पर मौजूद थे।
Shameless statement on The Kashmir Files by someone who comes across as illiterate. Will this Israeli film director Nadav Lapid call Holocaust a propaganda?
Will he call Schindler’s List and The Pianist as propaganda films? @netanyahu @NaorGilonpic.twitter.com/yuUF8pl5xs
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) November 28, 2022
‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म के जरिये कश्मीरी हिंदुओ के जख्मों पर नमक छिड़कने वाले इजरायली फिल्म मेकर नादव लैपिड की अभद्र टिप्पणी पर सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले एक अधिवक्ता ने संज्ञान लेते हुए मंगलवार (29 नवंबर, 2022) को गोवा पुलिस के समक्ष जूरी हेड लैपिड (Nadav Lapid) के विरुद्ध शिकायत दर्ज की है। अधिवक्ता ने लैपिड पर कश्मीरी हिंदुओं के बलिदान का उपहास उड़ाने का आरोप लगाया है।
वहीं, मुबंई में आयोजित मिडवेस्ट इंडिया कार्यक्रम में इजरायल के महावाणिज्यदूत कोब्बी शोशानी ने नादव की अभद्र टिप्पणी से खुद को अलग करते हुए कहा, कि उन्होंने यह फिल्म देखी है, उनके इस पर अलग विचार है। उन्होंने कहा, कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ प्रोपेगेंडा नहीं बल्कि एक शानदार फिल्म है, जो कश्मीर के हिंदुओ की पीड़ा को दर्शाती है।
इजरायल के महावाणिज्यदूत कोब्बी शोशानी शोशानी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, “मैंने सुबह सबसे पहले अपने मित्र अनुपम खेर को फोन किया था, वो भी सिर्फ क्षमा माँगने के लिए। मैं नादव लैपिड की उस विवादित टिप्पणी के लिए क्षमा माँगता हूँ, जो लैपिड की एक व्यक्तिगत राय थी, और लैपिड की टिप्पणी से इजरायल का कोई लेना-देना नहीं है।”
वहीं इससे पहले ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर इजरायल के फिल्मकार और IFFI जूरी हेड के आपत्तिजनक टिप्पणी पर उनके देश के राजदूत ने माफी माँगी थी। इजरायली राजदूत ने एक के बाद के कई ट्वीट करके जूरी हेड लैपिड को जमकर खरी-खोटी सुनाई। भारत में इजरायल के राजदूत नाओर गिलन ने लैपिड को ओपन लेटर लिखा।
2. Our Indian friends brought @lioraz and @issacharoff from @FaudaOfficial in order to celebrate the love in #India towards #Fauda and #Israel. I suspect that this is maybe also one of the reasons they invited you as an Israeli and me as the ambassador of Israel.
— Naor Gilon (@NaorGilon) November 29, 2022
इजरायली राजदूत ने उन्होंने अंग्रेजी में ट्वीट करते हुए लिखा, “नादव लैपिड आपको शर्म आनी चाहिए।” भारतीय संस्कृति में अतिथि को भगवान के समान माना जाता है। आपने IFFI में जजों के पैनल के जूरी हेड के रूप में भारतीय आमंत्रण का घोर अपमान किया है। उनके विश्वास, सम्मान और गर्मजोशी के साथ किए गए स्वागत का भी मजाक बना दिया।”
जानकारी के लिए बता दें, नादव लैपिड ने गोवा में आयोजित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर विवादित टिप्पणी करते हुए नब्बे के दशक में घाटी से कश्मीरी पंडितों का सामूहिक नरसंहार और पलायन पर केंद्रित ‘द कश्मीर फाइल्स’ को अश्लील (Vulgar) और प्रोपेगेंडा (Propaganda) फिल्म बताया था। उल्लेखनीय है, इजरायली फिल्म मेकर के बेहूदा बयान का कांग्रेस पार्टी, स्वरा भास्कर और शिवसेना नेता संजय राउत ने समर्थन किया है।