इंसान जानवरों की भाषा और भावना से अनजान होता है, इस कारण जानवरों की पीड़ा को ना तो इंसान समझ पाते है और ना ही अनुभव कर पाते है। इंसान बस बेजुबान जानवरों पर जुल्म ढाकर अपनी दबंगई दिखाना जानते है। राजस्थान के अजमेर से ऐसा ही हैवानियत वाला एक वीडियो सामने आया है। जिसने बेजुबान जानवरों पर इंसानी अत्याचारों की ओर लोगों का ध्यान एक बार फिर खींचा है। इस वीडियो में स्कूटी पर सवार तीन युवक एक निरीह कुत्ते को बाँधकर घसीट रहे हैं। शिकायत के बाद तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में एक स्कूटर पर तीन युवक सवार है, और वे एक बेजुबान निर्दोष कुत्ते को तार के सहारे स्कूटी से बाँधकर पूरे गाँव में बर्बरतापूर्वक घसीट रहे है। वहीं, दुखद रूप से इस क्रूरता को देखकर भी आसपास के लोग खिलखिला रहे है और कोई भी व्यक्ति उन्हें रोकने का प्रयास नहीं कर रहा। इस प्रकार स्कूटी पर घसीटे जाने के कारण कुत्ते की दर्दनाक मृत्यु हो गई। वीडियो में सुना जा सकता है, कि कोई कह रहा है- इसरार ने कुत्ते को मारा है।
प्रकरण की छान बीन करने से पता चला है की यह मामला अजमेर के गेगल थाने का है एवं प्रकरण में दोषियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कार्यवाही हेतु गेगल थानाध्यक्ष को लिखित प्रत्यावेदन दे दिया गया है तथा दूरभाष पर वार्ता भी कर ली गई है,पुलिस ने जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया है
— I am Surbhi Tripathi (@Surbhi06380639) April 13, 2022
इस वीडियो पर एनजीओ संचालिका सुरभि त्रिपाठी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए स्कूटी के नंबर के आधार पर इसकी शिकायत अजमेर के एसपी से की। सुरभि द्वारा भेजे गए ईमेल के आधार पर अजमेर के गेगल थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। ऑपइंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, गेगल थाना अधिकारी नंदू सिंह ने जानकारी दी, कि वायरल वीडियो गुड्डा गाँव का है। इस मामले में इसरार अली, कालू और स्कूटी मालिक सोहेल उर्फ शाहिल खान को पशु क्रूरता अधिनियम और शांति भंग करने के मामले में मुकदमा दर्ज कर तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है ।