
PM मोदी ने अमेरिकी पॉडकास्टर को दिए इंटरव्यू में अहम मुद्दों पर की खुलकर चर्चा, (फोटो साभार: X/@lexfridman)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन के बीच हुई विस्तृत बातचीत का पॉडकास्ट रिलीज कर दिया गया है। इस इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कई विषयों पर पूछे गए सवालों का बेझिझक जवाब दिया। पीएम मोदी ने अपने बाल्य-काल से लेकर वर्तमान तक की जीवन यात्रा और अपने संघर्षो को लेकर खुलकर बात की।
रविवार (16 मार्च 2025) को जारी हुए तीन घंटे के साक्षात्कार में प्रधानमंत्री मोदी ने चीन सीमा विवाद और पाकिस्तान से रिश्तों समेत अन्य अहम मुद्दों पर विस्तार से बात की। पाकिस्तान को लेकर पूछे गए सवाल पर पीएम मोदी ने इंटरव्यू में कहा, कि पाकिस्तान को भगवान सद्बुद्धि दें। मैंने अपने शपथ ग्रहण में पाकिस्तान के पीएम को बुलाया था। मैं राष्ट्रों के बीच संघर्ष नहीं चाहता।
A wonderful conversation with @lexfridman, covering a wide range of subjects. Do watch! https://t.co/G9pKE2RJqh
— Narendra Modi (@narendramodi) March 16, 2025
पीएम मोदी ने कहा, कि पाकिस्तान के आम लोग भी शांति चाहते हैं, क्योंकि वे भी आतंकवाद, हिंसा और अस्थिरता से परेशान हैं। उन्होंने कहा, निर्दोष बच्चों की हत्या हो रही है, अनगिनत जिंदगियां बर्बाद हो रही हैं। कोई भी सामान्य नागरिक ऐसा माहौल नहीं चाहता। प्रधानमंत्री मोदी ने 1947 में हुए भारत-पाकिस्तान विभाजन की त्रासदी को याद करते हुए इसे इतिहास का एक दर्दनाक और खूनी अध्याय बताया।
उन्होंने कहा, कि विभाजन को स्वीकार करने के बावजूद, पाकिस्तान ने शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व का रास्ता नहीं चुना। पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर आतंकवाद फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा, कि भारत इसका एकमात्र शिकार नहीं है, पाकिस्तान से जुड़ी आतंकवादी गतिविधियों ने पूरे विश्व को प्रभावित किया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने पॉडकास्ट में कहा, कि भारत हमेशा से शांति का पक्षधर रहा है, लेकिन वह अपनी सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेगा। उन्होंने उम्मीद जताई, कि पाकिस्तान को जल्द समझ आएगा कि शांति का रास्ता ही सही है। पीएम मोदी ने यह भी कहा, कि पाकिस्तान के लोग खुद भी शांति चाहते हैं, क्योंकि वे कई वर्षों से आंतरिक अशांति और आतंकवादी हिंसा से पीड़ित हैं।
बता दें, कि अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन ने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ पॉडकास्ट इंटरव्यू करने की इच्छा व्यक्त थी। फ्रिडमैन इससे पहले भी कई अन्य दिग्गज हस्तियों का इंटरव्यू ले चुके है। इस सूची में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की, वैश्विक टेक कारोबारी एलन मस्क, जेफ बेजोस और मार्क जुकरबर्ग समेत अन्य दिग्गजों के नाम शामिल है।