पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में कट्टरपंथीयों की भीड़ ने एक हिंदू स्कूल के प्रधानचार्य को सार्वजनिक रूप जूतों की माला पहनाकर अपमानित किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्राचार्य का गुनाह सिर्फ इतना था, कि उन्होंने एक हिंदू छात्र को अराजक इस्लामी भीड़ से बचाया था। छात्र पर आरोप था, कि उसने नुपूर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की थी। घटना 17 जून को मिर्जापुर यूनाइटिड कॉलेज की बताई जा रही है।
A Hindu college principal is forced to wear garland of shoes in Bangladesh, because he was protecting a Hindu student from the mob. The ugly truth of Hindu persecution in Bangladesh. https://t.co/PzDjNq7FHg
— শাশ্বতী সরকার Saswati Sarkar (@sarkar_swati) June 26, 2022
ऑपइंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, हिन्दू स्कूल के प्राचार्य द्वारा भीड़ में असहाय घिरे छात्र को बचाने से कट्टरपंथी इतना नाराज थे, जिसका गुस्सा उन्होंने प्रधानचार्य को सार्वजनिक स्थान पर जलील करके उतारा। इस पूरे मामले में यह भी सामने आया है, कि ये सब कुछ पुलिस के सामने खुलेआम हो रहा था। शर्मसार कर देने वाली इस निंदनीय घटना के बाद बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदाय सड़कों पर उतर आया है।
बांग्लादेश में प्रदर्शन कर रहे अल्पसंख्यक समुदाय ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा, कि प्राचार्य के साथ इस प्रकार की बदसलूकी महज इसलिए हुई, क्योंकि वे हिंदू समुदाय से संबंध रखते है। प्रदर्शनकारियों का कहना है, स्कूल के प्राचार्य का उस कथित घटना से कोई लेना देना नहीं था। इसके बाद भी पुलिस घटना के बाद मूक दर्शक बनी रही। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश में हिन्दू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों पर रोष प्रकट करते हुए कहा, कि बांग्लादेश के प्रशासन ने कट्टरपंथियों के आगे घुटने टेक दिए है।
A hindu teacher named Swapan Kumar Biswas, Principal of MirzapurDegreeCollege in Narail & another is Rahul, student of the College have been abused on today afternoon18, 2022 by local mu$lim on the NupurSharma Issue. Mu$lim tortured against accused for blasphemy of their Prophet. pic.twitter.com/yX2Labtn01
— Joyanta Karmoker(জয়ন্ত কর্মকার) (@JoyantaKarmoker) June 18, 2022
उल्लेखनीय है, कि कॉलेज के एक हिंदू छात्र ने नुपूर शर्मा के समर्थन में फेसबुक पर एक तस्वीर शेयर की थी। इस पोस्ट का पता चलते ही कट्टरपंथियों के समूह ने हिंदू छात्र का उत्पीड़न करते हुए छात्र पर पोस्ट डिलीट करने का दवाब बनाना शुरू कर दिया। इस दौरान स्कूल के प्राचार्य स्वप्न कुमार बिस्वास ने हिंदू छात्र का बचाव किया। इसके बाद गुस्साए स्थानीय कट्टरपंथियों ने प्राचार्य समेत दो अन्य शिक्षकों के वाहनों पर आग लगा दी ।
सोशल मीडिया पर कट्टरपंथियों द्वारा प्राचार्य के गले में जूते की माला पहनाये जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कट्टरपंथियों का कहना है, कि प्राचार्य ने इस्लाम का अपमान किया है। उन्होंने कहा, कि कुछ मुस्लिम छात्र प्राचार्य के पास हिंदू छात्र की शिकायत लेकर गए थे, लेकिन प्राचार्य ने मौके पर पुलिस बुला ली। इसी बात पर नाराज कट्टरपंथियों की भीड़ ने प्राचार्य को सबक सिखाने के लिए उन्हें सार्वजनिक तौर पर जलील किया। इस घटना से दुखी प्रधानचार्य डर की वजह से घर पर भी नहीं रहते। वहीं प्रशासन हिंदू छात्र पर डिजिटल सिक्योरिटी एक्ट के तहत कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है।