बिहार में सत्ता परिवर्तन की उठापठक की रिपोर्टिंग करने दिल्ली से पटना पहुँची न्यूज चैनल आज तक की तेजतर्रार पत्रकार अंजना ओम कश्यप को देखकर अराजक भीड़ ने उनका घेराव कर लिया और अभद्रता करते हुए उनके खिलाफ नारेबाजी की।
आज तक की पत्रकार अंजना ने पटना में जैसे ही रिपोर्टिंग करनी शुरू की, भीड़ में मौजूद कुछ लोगों ने उनके खिलाफ नारेबाजी करनी शुरू कर दी। इस दौरान भीड़ ने वरिष्ठ पत्रकार से अभद्रता करने के साथ ही उनके लिए बेहद आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई, जिसमें एक महिला पत्रकार अकेले असामाजिक तत्वों की भीड़ के सामने खड़ी नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
He is congress RS MP supporting this #Gundagardi . By the his party launched campaign in Up #LadkiHoonLadSaktiHoon . More power to @anjanaomkashyap https://t.co/HBnnqUKGHJ
— Amish Devgan (@AMISHDEVGAN) August 10, 2022
बता दें, वरिष्ठ पत्रकार अंजना ओम कश्यप अक्सर राजनीतिक मुद्दों को कवर करती है। बिहार में चल रहे सत्ता परिवर्तन, नीतीश कुमार के पाला बदलकर फिर से महागठबंधन में शामिल होने की जमीनी हकीकत को दर्शकों तक पहुँचाने के लिए अंजना ओम कश्यप दिल्ली से पटना आई हुई थी।