पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान इनदिनों गंभीर वित्तीय संकट का सामना कर रहा है। कंगाली की कगार पर खड़े पाकिस्तान में आम जनता पर कई प्रकार की पाबंदियाँ लगाई जा रही है। पाक में आर्थिक संकट के अलावा बिजली संकट भी गंभीर समस्या बनती जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान की सरकार ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है, कि अगर बिजली संकट का समाधान नहीं निकला गया, तो इस वजह से मोबाइल और इंटरनेट सेवाएँ भी बंद पड़ सकती है।
उल्लेखनीय है, कि पाकिस्तान राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी बोर्ड (NITB) ने ट्विटर पर लिखा, कि पाकिस्तान में दूरसंचार ऑपरेटरों ने मुल्क में लंबे वक्त तक बिजली गुल रहने की वजह से मोबाइल और इंटरनेट सेवाओं को बंद करने की चेतावनी दी है, क्योंकि बिजली की भारी कमी के चलते संचालन में बेहद कठिनाई हो रही है।
Taking to Twitter, the National Information Technology Board (NIBT) said, "Telecom operators in #Pakistan have warned about shutting down mobile & internet services due to long hours power outages nationwide, as the interruption is causing issues & hindrance in their operations." pic.twitter.com/HPfWWgyYLV
— Kashmir Watch (@kashmirwatch06) July 1, 2022
बता दें, पाकिस्तान के नए नवेले प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने हाल ही में चेतावनी थी, कि मुल्क में जुलाई महीने में लोड शेडिंग का सामना करना पड़ सकता है। शरीफ ने कहा, कि पाकिस्तान को आवश्यक एलएनजी (Liquefied Natural Gas) की आपूर्ति नहीं मिल पा रही है। दरअसल, पाकिस्तानी में एलएनजी से भारी मात्रा में बिजली का उत्पादन किया जाता है। अब एलएनजी की भारी कमी के चलते बिजली की उत्पादन क्षमता पर असर पड़ा है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, कि पाकिस्तानी सरकार द्वारा अगले कुछ महीनो के लिए एलएनजी का सौदा नहीं कर पाने की स्थिति में पाक को बिजली उत्पादन के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ रहा है। वैश्विक स्तर पर एलएनजी की बढ़ती माँग भी एक बड़ी वजह मानी जा रही है। वर्तमान में एलएनजी की कीमतों में भी भारी वृद्धि हुई है। इस वजह से बदहाली के कगार पर खड़ा पाकिस्तान एलएनजी खरीदने के लिए संघर्ष कर रहा है।
बिजली की किल्लत के चलते पाकिस्तान सरकार ने अपने कर्मचारियों के काम के घंटों में कटौती कर रही है। इसके अलावा प्रशासन ने कराची समेत अन्य महत्वपूर्ण शहरों में फैक्ट्री से लेकर शॉपिंग मॉल को जल्दी बंद करने का आदेश जारी किये है। पाकिस्तान के वित्त मंत्री मिफ्ता इस्माइल ने अपने एक बयान में कहा, कि सरकार कतर से एलएनजी खरीद के लिए वार्ता कर रही है। बता दें, कि हाल ही में पाक में कागज के संकट के चलते अगले साल बच्चों को पाठयक्रम की पुस्तके उपलब्ध नहीं हो पाएँगी।
उल्लेखनीय है इससे पूर्व पकिस्तान के योजना एवं विकास मंत्री अहसान इकबाल ने कहा था, कि पाकिस्तानी आवाम अपनी चाय की खपत को रोजाना ‘एक या दो कप’ कम कर सकते है, क्योंकि इसका आयात सरकार पर अतिरिक्त आर्थिक दबाव डाल रहा है। वहीं इससे पहले पेट्रोल की आसमान छूती कीमतों की वजह से एक एयरपोर्ट कर्मचारी ने गधा गाड़ी लेकर ऑफिस पहुँचने की मंजूरी माँगी थी।