उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा से पहले संभल क्षेत्र में पुलिस वालों को धमकी देते हुए एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में अल्पसंख्यक समुदाय का युवक पुलिस वालो को खुलेआम ‘अपनी सरकार’ आने की बात कहते हुए देख लेने की धमकी देते हुए नजर आ रहा है।
सोशल मीडिया पर शनिवार (15 जनवरी, 2022) को एक वीडियो वायरल हुआ, जिसे उत्तर प्रदेश के संभल जिले का बताया गया है। इसमें एक युवक गाड़ी का चालान काटे जाने से पुलिसकर्मी से बहस करते हुए दिख रहा है।
UP's Sambhal: A man is threatening to a policeman for issuing him a challan & said – "Just wait & watch, if our govt will come in UP, either you won't be here or I won't be here" pic.twitter.com/d0YodTZkUL
— Anshul Saxena (@AskAnshul) January 15, 2022
संभल जिले की घटना
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना गुरुवार 13 जनवरी 2021 की बताई जा रही है। वायरल वीडियो में पुलिस को धमकी देने वाले युवक का नाम मोहम्मद अशरफ है। जानकारी के अनुसार, चंदौसी चौक पर पुलिस द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान बिना हेलमेट के गाड़ी चलते हुए मोहम्मद अशरफ उस स्थान से गुजर रहा था। इस पर मौके पर युवक को पुलिस द्वारा रोका गया।
समाजवादी पार्टी के नेता से पुलिस की बात करवानी चाही
बताया जा रहा है, कि पहले अशरफ ने समाजवादी पार्टी के किसी जानकार नेता से पुलिस वालो की बात करवानी चाही, लेकिन पुलिस ने युवक को हेलमेट ना लगाने पर गाड़ी का चालान कटाने की बात कही, इस बात से अशरफ का गुस्सा सातवें आसमान में पहुंच गया। इसके बाद अशरफ विधानसभा चुनाव के बाद पुलिस वालो को देख लेने की धमकी देने लगा, इसी दौरान एक पुलिस कर्मी ने अशरफ का वीडियो मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया।
वायरल वीडियो में अशरफ ने अपने वाहन की बैक सीट पर एक नाबालिग बच्चे को भी बैठा रखा है। वीडियो में पिछली सीट पर बैठे नाबालिग ने भी हेलमेट नहीं पहन रखा है। हालाँकि अशरफ ने पुलिस वालो को धमकाने के बाद अगले दिन 4 जनवरी (शुक्रवार) को एक वीडियो जारी कर बताया, कि पुलिस वाले ने ही पहले उसके साथ मारपीट की थी। फिलहाल आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। संभल पुलिस इस वीडियो का संज्ञान लेकर मामले की गहनता से जाँच कर रही है।
वीडियो का संज्ञान लिया गया है, कोतवाली सम्भल पुलिस द्वारा जांच की जा रही है ।
— SAMBHAL POLICE (@sambhalpolice) January 15, 2022
बीजेपी नेता संबित पात्रा ने सोशल मीडिया में शेयर किया वीडियो
भारतीय जनता पार्टी के नेता और प्रवक्ता संबित पात्रा ने इस ट्विटर पर वीडियो को साँझा करते हुए लिखा है, कि इन्हीं 20% मानसिकता वालों के विरुद्ध यूपी की 80 फीसदी जनता की लड़ाई है।
"जितना हो सके चालान बढ़ाकर काट लेना सरकार आएगी तो बता देंगे"
इन्हीं 20% मानसिकता वालों के खिलाफ उत्तर प्रदेश की 80% जनता की लड़ाई है। pic.twitter.com/dj2FeTQV8A
— Sambit Patra (@sambitswaraj) January 15, 2022