यूपी के बरेली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। इलाके के एक मुस्लिम युवक का अपनी मौसेरी बहन के साथ इश्क चल रहा था और कुछ समय बाद युवक अपनी दूसरी मौसेरी बहन यानी अपनी पहली लवर की छोटी बहन के साथ भी मोहब्बत में पड़ गया, लेकिन घरवाले इस त्रिकोणीय प्रेम के खिलाफ उठ खड़े हुए। हालांकि घरवाले युवक की पहली प्रेमिका के बीच रिश्ते के लिए रजामंद हो गए और उन्होंने निकाह की तारीख भी 6 अगस्त तय कर डाली थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, युवक और उसकी पहली प्रेमिका के बीच रिश्ते के लिए घरवालों की मंजूरी के बाद बरेली के नवाबगंज में 6 अगस्त को दोनों ही परिवारों में खुशियों का माहौल था। दोनों तरफ निकाह की तैयारियाँ पूरे धूम-धाम से हो रही थी, लेकिन जब बारात के जाने का समय आया, तो दूल्हा ही लापता हो गया, खोज-खबर के पता चला, कि दुल्हन की छोटी बहन भी गायब है।
ऑपइंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, दूल्हा, दुल्हन और उसकी छोटी बहन के बीच त्रिकोणीय लव स्टोरी चल रही थी और निकाह वाले दिन दूल्हा दुल्हन की छोटी बहन के साथ फरार हो गया। दूल्हे का दुल्हन की बहन के साथ भाग जाने से दुल्हन के घरवाले बेहद नाराज हो गए। दुल्हन के परिजनों ने पुलिस में शिकायत कर दूल्हे पक्ष पर केस दायर कर दिया। अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार, दूल्हा इस रिश्ते से खुश नहीं था, क्योंकि लड़की के साथ उसके संबंधों पर हंगामा हो चुका था और उसकी छोटी बहन के साथ उसके अफेयर के बारे में किसी को पता ही नहीं था।
बताया जा रहा है, कि रोका होने के बाद भी दूल्हा निकाह से मुकर गया था, इसपर छोटी बहन के संबंधों से अनजान दुल्हन के परिजनों ने दूल्हे पर दुष्कर्म का केस दर्ज करा दिया था। दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज होने के बाद गांव में पंचायत बैठी और फिर दोनों पक्षों के बीच राजीनामा हो गया। आखिरकार निकाह की तारीख भी आ गई, दूल्हा अपने घर पर हुई तमाम रस्मों में शामिल हुआ, लेकिन बारात के निकलने से ठीक ऐन वक्त पहले मौके से फरार हो गया।