वर्तमान दौर में हार्ट अटैक की कई घटनाएँ एकाएक सामने आई है, अधिकांश अधिक आयु वालो को अपना शिकार बनाने वाले हार्ट अटैक से कम उम्र के लोगों की हो रही मृत्यु इनदिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। इसी क्रम में नया मामला बरेली से सामने आया है, जहाँ एक 23 वर्षीय शिक्षक की हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई। हार्ट अटैक के वक्त शिक्षक गोविंद देवल अन्य शिक्षकों के साथ बच्चों को प्रार्थना करवा रहे थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बरेली की नगर पंचायत शाही के एक स्कूल में प्रार्थना के दौरान एक शिक्षक का स्वास्थ्य अचानक से खराब हो गया। इसके बाद शिक्षक को उपचार के लिए नजदीकी डॉक्टर के पास ले जाया गया। डॉक्टर ने हार्ट अटैक बताकर शिक्षक को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज में चिकत्सकों ने शिक्षक को मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है, कि प्रार्थना सभा समाप्त होने के बाद शिक्षक ने अपनी छाती पकड़ ली, इसी दौरान बगल में खड़े दूसरे टीचर ने जब उनसे पूछा, तो वह शिक्षक मात्र इतना बता पाया, कि मैं खड़ा नहीं हो पाऊँगा, सीने में तेज दर्द है। उन्हें कुर्सी पर बैठाया गया। प्रारंभिक जाँच से पता चला है, कि शिक्षक को हार्ट अटैक आया था।
शिक्षक का नाम गोविंद देवल बताया जा रहा है। गोविंद की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया। गोविंद देवल दो बहनों और तीन भाइयों में सबसे छोटे थे। उनकी शादी भी तय हो गई थी। स्कूल प्रबंधक, शिक्षक और छात्र उनके घर शोक संवेदना देने पहुँचे। कम उम्र में होने वाली मौत को लोग कोरोना संक्रमण के बाद आए बदलाव के तौर पर देख रहे है, हालाँकि अभी इस संबंध कोई पुख्ता शोध सामने नहीं आया है।
इसी प्रकार का मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से भी सामने आया था। विवाह समारोह उस वक्त मातम में बदल गया, जब स्टेज पर आई दुल्हन की अचानक मौत हो गई। दुल्हन दूल्हे को वरमाला पहनाने स्टेज पर पहुँची ही थी। दूल्हे को वरमाला डालने के बाद अचानक दुल्हन चक्कर खाकर गिर पड़ी। जिसके बाद तत्काल उसे नजदीकी अस्पताल में पहुँचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों के अनुसार, दुल्हन की मृत्यु हार्ट अटैक के कारण हुई थी।
हार्ट अटैक बेहद कम उम्र के युवाओं की भी जान ले रहा है। एक अन्य घटना में मेरठ में चार दोस्त कहीं जा रहे थे। इसी दौरान अचानक एक युवक को छींक आ गई, और वह लड़खड़ा जमीन पर गिर गया। उस युवक की जान भी हार्ट अटैक की वजह से गई थी। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया वायरल हुआ था।