पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की गिरफ्तारी की आशंका जताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तोशाखान मामले में इमरान खान के विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी हो चुका है। इसी के मद्देनजर उन्हें हिरासत में लेने के लिए पुलिस रविवार (5 मार्च, 2023) को उनके लाहौर स्थित आवास पर पहुँची है। इनसब के बीच इमरान खान के समर्थक उनके घर के बाहर एकत्रित होकर सरकार विरोधी प्रदर्शन कर रहे है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तोशाखाना मामले में इमरान खान को पुलिस किसी भी वक्त गिरफ्तार का सकती हैं। पूर्व पीएम इमरान को गिरफ्तार करने के लिए इस्लामाबाद पुलिस लाहौर में उनके घर के बाहर मौजूद है। इस्लामाबाद पुलिस का कहना है, कि पुलिस अधीक्षक इमरान खान के घर पर गए थे। लेकिन वह अपने घर पर नहीं मिले। इस्लामाबाद पुलिस ने कहा, कि कानून सबके लिए बराबर है, और कोर्ट के आदेश में रुकावट पैदा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस्लामाबाद के आईजी अकबर नासिर ने मीडिया को बताया, ”हम इमरान खान को हमारे साथ चलने का का अपील कर रहे है। बेहद सम्मान के साथ हमने इमरान खान से अनुरोध किया है, कि वह हमारे साथ आएँ, ताकि कोर्ट के आदेश का पालन किया जा सके और इमरान को अदालत में पेश किया जा सके।
The police reached #ZamanPark to arrest Imran Khan, but the workers stopped him from entering. pic.twitter.com/5rNE61DAUn
— Malik Ali Raza (@MalikAliiRaza) March 5, 2023
वहीं इमरान खान के लाहौर स्थित आवास के बाहर न केवल पुलिस बल्कि भारी संख्या में उनकी पार्टी के समर्थक भी जुटे हुए है। सरकार विरोधी नारेबाजी कर रहे इमरान समर्थकों का कहना है, कि वह इमरान को गिरफ्तार नहीं करने देंगे। इस दौरान इमरान की पार्टी पीटीआई के कई बड़े नेता भी उनके घर के बाहर मौजूद है। इमरान खान की पार्टी के उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी ने कहा, कि समर्थकों को घबराने की जरूरत नहीं है। पुलिस के नोटिस में गिरफ्तारी का कोई आदेश नहीं है।
गौरतलब है, कि इमरान खान के सत्ता सँभालने के बाद उनकी आधिकारिक विदेशी यात्राओं के दौरान उन्हें लगभग 14 करोड़ रुपये के 58 गिफ्ट मिले थे। इन कीमती उपहारों को तोशाखाना में जमा किया गया था। बता दें, तोशाखाना पाकिस्तान सरकार का एक विभाग है। इस विभाग में अन्य देशों के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति तथा अन्य अधिकारियों द्वारा दिए गए उपहार को रखा जाता है। नियमानुसार इन गिफ्टों को तोशाखाना में जमा करना जरूरी है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, इमरान खान ने इन गिफ्ट को तोशखाने से बेहद सस्ते दामों पर खरीद लिया और फिर महंगे दाम पर बाजार में बेच दिया। इस पूरी प्रक्रिया के लिए इमरान खान ने सरकारी कानून में भी बदलाव किए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इमरान ने 2.15 करोड़ रुपये में इन गिफ्ट्स को तोशखाने से खरीदा था और इन्हें बेचकर करीब 5.8 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। इन उपहारों में एक ग्राफ घड़ी, कफलिंक का एक जोड़ा, एक महंगा पेन, एक अंगूठी और चार रोलेक्स घड़ियां थी।
रिपोर्ट्स के अनुसार, तोशखाना मामला सामने आने के बाद पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने इसपर बयान जारी कर कहा था, कि ये उपहार उन्हें निजी तौर पर मिले है, इसलिए उन्हें इन गिफ्टों को अपने पास रखने का अधिकार है, हालांकि, बाद में इमरान ने तोशखाने मामले के सारे आरोपों को बेबुनियाद करार दिया था।