ईरान और इजरायल के बीच जारी मौजूदा तनाव को लेकर भारत सरकार ने अपने नागरिकों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। विदेश मंत्रालय ने तनावपूर्ण परिस्थितियों के मद्देनजर भारतीय नागरिकों को अगली सूचना तक इन देशों की यात्रा न करने की सलाह दी है। वहीं इंटरनेशनल मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है, कि अगले दो दिनों के भीतर दोनों ही देशों के बीच भारी जंग छिड़ने की संभावना है।
भारतीय विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार (12 अप्रैल 2024) को एक एडवाइजरी जारी कर कहा, कि भारतीय नागरिक आगामी सूचना तक ईरान और इजराइल की यात्रा न करें। विदेश मंत्रालय ने एक्स पोस्ट पर जारी बयान में कहा है, “ईरान या इजराइल में रहने वाले भारतीय वहाँ के दूतावासों से तत्काल संपर्क करें और अपना पंजीकरण करवाएँ। एडवाइजरी में स्पष्ट कहा गया है, कि सभी भारतीय अपनी सुरक्षा के लिए अत्यधिक सावधानी बरते और कम से कम बाहर निकलें।”
Travel advisory for Iran and Israel:https://t.co/OuHPVQfyVp pic.twitter.com/eDMRM771dC
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) April 12, 2024
बता दें, कि दमिश्क में ईरानी दूतावास पर हवाई हमले के बाद ईरान ने इजरायल से बदला लेने का ऐलान किया है। वहीं, ईरान के बदला लेने की बात पर इजरायल ने सैन्यकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं और उन्हें अलर्ट पर रहने का आदेश जारी किया है। गौरतलब है, कि भारत सरकार ने ट्रैवल एडवाइजरी उस वक्त जारी की है, जब एक अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल ने दावा किया है, कि ईरान अगले दो दिन में इजराइल पर हमला कर सकता है।
वॉल स्ट्रीट जर्नल ने शुक्रवार को अमेरिकी खुफिया विभाग के हवाले से दावा किया है, कि ईरान अगले 48 घंटों के भीतर इजरायल पर हमला कर सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है, कि ईरान इजरायल पर हमले के राजनीतिक जोखिमों का आकलन कर रहा है। वहीं ईरान द्वारा बदला लेने की चेतावनी के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजरायल को भरपूर समर्थन देने की बात कही है।