पौड़ी जिले के पैठाणी क्षेत्र में नाई की दुकान चलाने वाले मुस्लिम समुदाय के युवक द्वारा एक युवती की अश्लील तस्वीरें और वीडियों को सोशल मीडिया में अपलोड किए जाने के विरोध में व्यापारियों ने पैठाणी बाजार को बंद रखा। पौड़ी पुलिस ने आरोपी शाहनवाज को बिजनौर से गिरफ्तार किया है। घटना के सामने आने के बाद स्थानीय निवासियों में भारी गुस्सा और क्षेत्र में तनाव की स्थिति है। तनाव को देखते हुए प्रशासन ने क्षेत्र में पुलिस बल तैनात कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पौड़ी जिले के पैठाणी बाजार में एक नाई ने स्थानीय हिंदू युवती की अश्लील वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। यूपी के बिजनौर निवासी आरोपी नाई पैठाणी बाजार में नाई की दुकान चलाता था। बदनामी और परिजनों के डर के कारण युवती घर छोड़कर चली गई थी।
बीते मंगलवार की शाम को थाना पैठाणी पुलिस को स्थानीय ग्रामीण ने बताया कि उनकी 20 वर्षीय साली बिना बताए घर से लापता हो गई है। परिजनों ने हर संभव स्थान पर युवती को खोजा, लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चल पाया है। एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने सूचना मिलने पर प्रकरण का तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस टीम का गठन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे। इसके बाद पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवती को कोटद्वार से सकुशल बरामद किया।
इस घटना से आक्रोशित व्यापारियों और ग्रामीणों ने सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्रदर्शन किया। घटना को लेकर व्यापारियों और ग्रामीणों में अब भी नाराजगी है, लेकिन पुलिस-प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में स्थिति नियंत्रण में है। घटना के विरोध में स्थानीय व्यापारियों ने बाजार बंद कर प्रदर्शन किया। पुलिस ने आरोपित शहनवाज मिर्जा पुत्र दिलशाद निवासी बिजनौर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने बताया, कि आरोपित क्षेत्र में पिछले छह-सात साल से रह रहा था। एक महीने पहले बिजनौर चला गया था। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पैठाणी में भारी पुलिस बल तैनात किया गया। सीओ सदर अनुज कुमार और संयुक्त मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्रन भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया, कि हालात नियंत्रण में हैं और व्यापारियों की मांग पर विचार किया जा रहा है।
घर से #गायब हुयी #युवती को पौड़ी पुलिस ने #चन्द_घण्टों में कोटद्वार से सकुशल किया #बरामद,युवती के #अश्लील_फोटो_वायरल करने वाले #अभियुक्त को भी किया गया #गिरफ्तार। pic.twitter.com/m8NsskqfI1
— Pauri Garhwal Police Uttarakhand (@PauriPolice) November 6, 2024
वहीं स्थानीय व्यापारियों और बजरंग दल से जुड़े कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर उन मकान मालिकों से दुकानों को खाली कराने की चेतावनी दी है, जिन्होंने बाहर से आए लोगों को किराये पर जगह दी है। व्यापार सभा के कोषाध्यक्ष खुशपाल भंडारी ने कहा, कि स्थानीय लोगों को बाहरी लोगों को दुकान या मकान किराए पर देने से बचना चाहिए। व्यापार संघ ने इस मुद्दे पर मकान मालिकों के साथ बैठक की है। वहीं व्यापार संघ अध्यक्ष नरेंद्र नेगी ने कहा, कि पहाड़ के शांत माहौल को खराब करने की साजिश हो रही है।