पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर में एक समुदाय विशेष की छात्रा के माता-पिता के नेतृत्व में भीड़ ने एक हिंदू महिला शिक्षक को निर्वस्त्र करने के साथ ही मारपीट की। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, त्रिमोहिनी प्रताप चंद्र हायर सेकेंडरी स्कूल में जब हिजाब पहनने पर एक छात्रा को महिला शिक्षिका ने डांटा, तो समुदाय विशेष की भीड़ ने स्कूल में घुसकर महिला टीचर की साड़ी खोलकर उनके साथ बदतमीजी की है।
स्थानीय निवासियों का आरोप है, कि इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस स्कूल में पहुंची, लेकिन उसने राजनीतिक दबाब के चलते आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की। बीते शुक्रवार को हुई इस शर्मनाक घटना के बाद जिले में तनाव का माहौल है। स्कूल के प्रिसिंपल कमल कुमार जैन ने पुलिस को जानकारी दी, कि एक छात्रा जब स्कूल में हिजाब पहनकर आई, तो महिला शिक्षिका ने छात्रा को सिर्फ अनुशासन में रहने के लिए कहा था। शिक्षिका द्वारा छात्रा को डांटने के बाद समुदाय विशेष की भीड़ ने जबरन स्कूल में घुसकर शिक्षिका की साड़ी खोलकर बदतमीजी शुरू कर दी।
A teacher upon scolding a Muslim student was brutally assaulted by the parents of that child & others. A teacher was stripped naked & beaten up badly. Inspite of specific complaint Hili Police Station, South Dinajpur police didn't arrest anyone. @WBPolice please take steps. pic.twitter.com/Po8Yh3UhZL
— Tarunjyoti Tewari (@tjt4002) July 24, 2022
पुलिस प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद किसी प्रकार महिला शिक्षिका को समुदाय विशेष की भीड़ से बचाया गया, लेकिन पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं किया। वहीं जिले में जब शिक्षिका के साथ इस तरह की शर्मनाक घटना की बात फैली, तो लोगों ने बीते शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग को स्कूल के छात्रों और अभिभावकों के साथ तीन घंटे के लिए चक्का जाम कर दिया। इसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियो ने प्रदर्शकारियों से जाम हटाने की अपील की।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्कूल प्रशासन द्वारा हिली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने और जनविरोध के बाद पुलिस ने रविवार को महिला शिक्षिका पर हमला करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इस शर्मनाक घटना के बाद बंगाल में राजनीतिक हंगामा खड़ा हो गया है। बीते रविवार को बीजेपी सांसद और प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने क्षेत्र का दौरा किया और आंदोलनकारियों से मुलाकात की। भाजपा सांसद ने महिला शिक्षक को निर्वस्त्र किये जाने और शिक्षकों के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ सख्त पुलिस कार्रवाई की मांग की।