पेरिस ओलंपिक में आखिरी मिनटों में किए गए गोल के दम पर टीम इंडिया ने सोमवार (29 जुलाई 2024) को अर्जेंटीना के खिलाफ मुकाबला 1-1 से ड्रॉ कर लिया। 58वें मिनट तक टीम इंडिया एक गोल से पीछे चल रही थी। अर्जेंटीना ने दूसरे क्वार्टर में गोल कर टीम को बढ़त दिला दी थी और भारतीय टीम काफी देर तक बराबरी हासिल करने के लिए जूझ रही थी। अंतिम समय में भारत को मिले पेनाल्टी कॉर्नर पर कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने गोल दाग टीम को बराबरी दिलाई।
भारत और अर्जेंटीना के बीच पेरिस ओलंपिक में पूल-बी मैच में अंतिम सीटी बजने से पहले कप्तान हरमनप्रीत ने पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदलने में कोई गलती नहीं की और ड्रैग फ्लिक के जरिये महत्वपूर्ण गोल दागा। हरमनप्रीत का यह गोल काफी महत्वपूर्ण साबित हुआ। एक वक्त ऐसा लग रहा था, कि भारत के हाथ से मैच फिसल रहा है, लेकिन तभी कप्तान हरमनप्रीत सिंह का दनदनाता शॉट अर्जेंटीना के गोलपोस्ट में समा गया।
A literal last-minute equaliser from captain Harmanpreet Singh helps India draw its pool B fixture against Argentina 1-1
Highlights ➡️ https://t.co/RFoh5KADFA#Paris2024 | #Hockey pic.twitter.com/HPy0oxlnDq
— Sportstar (@sportstarweb) July 29, 2024
गौरतलब है, कि भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भी आखिरी दो मिनट में गोल कर ही जीत दर्ज की थी। भारत ने अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया था। अब उसे आयरलैंड, बेल्जियम और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है। अगले दौर में जाने के लिए भारत को आगे के मैचों में बेहतर खेल दिखाना होगा। ओलंपिक खेलों के इतिहास में ये भारत और अर्जेंटीना के बीच दूसरा ड्रॉ मैच है। इससे पहले दोनों टीमों ने 2004 में 2-2 से ड्रॉ खेला था।