इंदौर में चल रहे तीसरे टेस्ट मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया पहली पारी में 109 रन पर सिमट गई थी। इसके जवाब में गुरुवार (2 मार्च 2023) को ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी 197 रन पर आउट हो गई। वहीं भारत ने दूसरी पारी में 163 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया के सामने 76 रन का लक्ष्य रखा है।
उल्लेखनीय है, कि टीम इंडिया की दूसरी पारी 163 रन पर ढ़ेर गई थी, जबकि दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 163 रन बनाकर 75 रन की बढ़त हासिल करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने मात्र 76 रन का लक्ष्य रखा। मोहम्मद सिराज के रूप में टीम इंडिया का आखिरी विकेट गिरने के बाद अंपायर ने दूसरे दिन का खेल खत्म करने की भी घोषणा कर दी। अब ऑस्ट्रेलिया को अगले तीन दिनों में 76 रन बनाने है।
टीम इंडिया की दूसरी पारी में भी शुरुआत बेहद खराब रही थी। शुभमन गिल पांच रन बनाकर लियोन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए, जबकि कप्तान रोहित शर्मा 12 रन बनाकर लियोन की गेंद पर एल्बीडब्ल्यू हुए। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज नाथन लियोन ने दूसरी पारी में 64 रन देकर आठ विकेट झटकते हुए अपने टेस्ट करियर की दूसरी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। बता दें, इससे पूर्व 2017 में बेंगलुरु में लियोन ने 50 रन देकर आठ विकेट झटके थे।
वहीं पूर्व कप्तान विराट कोहली भी बैटिंग में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और मैथ्यू कुह्नेमैन की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद रवींद्र जडेजा सात रन बनाकर पवेलियन लौट गए। चेतेश्वर पुजारा ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर पारी संभालने की प्रयास करते हुए 35 रन की साझेदारी निभाई। श्रेयस ने 27 गेंदों में 26 रन बनाए और स्टार्क की गेंद पर ख्वाजा को कैच देकर अपना विकेट गंवा बैठे।
चेतेश्वर पुजारा ने इंदौर टेस्ट मैच में अपने टेस्ट करियर का 35वां अर्धशतक जड़ा, जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पुजारा का यह 16वां अर्धशतक रहा। पुजारा 142 गेंदों पर 59 रन की संघर्ष भरी पारी खेलकर आउट हुए। पुजारा ने अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया। लियोन ने उमेश को ग्रीन के हाथों कैच कराया और आखिर में सिराज को क्लीन बोल्ड कर पारी में आठ विकेट झटके, जबकि मिचेल स्टार्क और कुह्नेमैन को एक-एक विकेट मिला।