भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत मिली है। पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट में कंगारुओं का घमंड चकनाचूर करते हुए भारत ने आस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया। टीम इंडिया ने बड़ी जीत दर्ज करते हुए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर 1-0 की बढ़त बना ली है। मैच में 8 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहे।
भारतीय टीम ने बोर्डर गावस्कर ट्रॉफी में दमदार अंदाज में प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट 295 रन के बड़े मार्जिन से हराया है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 150 रन बनाए थे। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया 104 रन पर ऑल आउट हो गई। फिर भारत ने 8 विकेट पर 487 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया के सामने 534 रन का टारगेट रखा। हालांकि ऑस्ट्रेलिया की टीम चौथे दिन 238 रनों पर सिमट गई।
गौरतलब है, कि ऑस्ट्रेलिया को इस मैदान पर पहली बार टेस्ट हार का सामना करना पड़ा। भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (161) और विराट कोहली (171) ने शानदार पारियां खेलीं। वहीं गेंदबाजी के क्षेत्र में बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट झटके, जबकि वॉशिंगटन सुंदर को 2 सफलता मिली।
𝗪𝗛𝗔𝗧. 𝗔. 𝗪𝗜𝗡! 👏 👏
A dominating performance by #TeamIndia to seal a 295-run victory in Perth to take a 1-0 lead in the series! 💪 💪
This is India's biggest Test win (by runs) in Australia. 🔝
Scorecard ▶️ https://t.co/gTqS3UPruo#AUSvIND pic.twitter.com/Kx0Hv79dOU
— BCCI (@BCCI) November 25, 2024
इस जीत से भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अगला मुकाबला 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा। यह जीत भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया की धरती पर अब तक की सबसे बड़ी जीतों में से एक है, जिसने एक बार फिर भारतीय क्रिकेट के जज्बे को साबित किया। बता दें, कि भारत 150 या इससे कम रन बनाने के बावजूद 295 रनों से जीत दर्ज करने वाली दुनिया की दूसरी टीम बन गई। यह भारत की विदेशी जमीन पर रनों के लिहाज से तीसरी सबसे बड़ी जीत है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में ऐतिहासिक जीत के बाद कप्तान जसप्रीत बुमराह ने कहा,’हम वास्तव में अच्छी तरह से तैयार थे, इसलिए मैं सभी को अपने खेल और क्षमता पर विश्वास रखने के लिए कह रहा था। जसप्रीत बुमराह ने यशस्वी जायसवाल की तारीफ करते हुए कहा, ‘यशस्वी ने अपने टेस्ट करियर की शानदार शुरुआत की है। उन्होंने कहा, कि यह शायद उनकी सर्वश्रेष्ठ टेस्ट पारी थी।