भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही भारत ने वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। विश्व कप की तैयारियों के लिहाज से यह सीरीज दोनों दिग्गज टीमों के लिए बेहद अहम मानी जा रही है। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 276 रन पर समेट दिया, इसके जवाब में भारत ने 48.4 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
मैदान में पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 52, जोश इंग्लिस ने 45 और स्टीव स्मिथ ने 41 रन की पारी खेली। इस अहम मुकाबले में अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 51 रन देकर 5 विकेट चटकाए। वहीं बुमराह, अश्विन और जडेजा को एक-एक विकेट मिला। भारत के लिए बल्लेबाज शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 74 रन बनाए। वहीं ऋतुराज गायकवाड़ ने 71, केएल राहुल ने नाबाद 58 और सूर्यकुमार यादव ने 50 रन बनाए। गौरतलब है, कि राहुल ने सीन एबॉट की गेंद पर छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई।
Sealed with a SIX.
Captain @klrahul finishes things off in style.#TeamIndia win the 1st ODI by 5 wickets.
Scorecard – https://t.co/H6OgLtww4N… #INDvAUS@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/PuNxvXkKZ2
— BCCI (@BCCI) September 22, 2023
इस जीत के साथ ही भारतीय टीम तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बन गई है। भारतीय टीम ऐसी दूसरी टीम है, जिसने एक ही समय में तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 का खिताब हासिल करने सफलता प्राप्त की है। इससे पहले साउथ अफ्रीका ही ऐसा कर पाई थी।
🚨 BREAKING: India script rankings history by achieving rare feat after victory in first ODI against Australia!#INDvAUS | Details 👇
— ICC (@ICC) September 22, 2023
उल्लेखनीय है, कि मोहाली के स्टेडियम में भारत ने 1996 के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में जीत हासिल की है। यह दोनों के बीच इस मैदान पर छठा मैच था। इसमें से भारत ने दो और ऑस्ट्रेलिया ने चार मुकाबले जीते हैं। यानी पूरे 27 साल बाद भारतीय टीम ने अब जीत हासिल की है।