T-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 के मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से हरा दिया है। इसी के साथ ही भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है। इस महत्वपूर्ण मैच में कप्तान रोहित शर्मा की तूफानी पारी की बदौलत भारत ने पांच विकेट खोकर 205 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 181 रन ही बना पाई।
मैदान में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत कुछ अच्छी नहीं रही। विराट कोहली शून्य के स्कोर पर आउट हो गए, लेकिन दूसरे छोर पर बैटिंग कर रहे रोहित शर्मा तूफानी अंदाज में नजर आये और उन्होंने महज 19 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद भी रोहित रुके नहीं और तेजी से रन बनाते रहे। रोहित शर्मा 41 गेंदों पर शानदार 92 रनों की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने सात चौके और आठ छक्के लगाए।
कप्तान रोहित शर्मा के आउट होने के बाद भारतीय बल्लेबाजी थोड़ी धीमी पड़ गई, लेकिन ऋषभ पंत (15), सूर्यकुमार यादव (31), शिवम दुबे (28) और हार्दिक पांड्या (27*) ने कुछ अच्छे शॉट खेल टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया।
A KNOCK TO REMEMBER IN INDIAN T20I HISTORY. 🫡
Rohit Sharma – 92(41) at St Lucia. pic.twitter.com/WjWYhDRN1M
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 24, 2024
वहीं 206 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहले ही ओवर की अंतिम गेंद पर झटका देते हुए अर्शदीप सिंह ने डेविड वॉर्नर को स्लिप में सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच कराया। इसके बाद बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने तूफानी अंदाज में टीम के लिए रन जुटाए। कप्तान मिचेल मार्श भी तेजी से रन बना रहे थे, लेकिन कुलदीप यादव ने उन्हें भी आउट कर दिया।
इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल ने 12 गेंदों पर 19 रन बनाए। भारतीय गेंदबाजों ने रनों की रफ्तार को तो थाम लिया था, लेकिन ट्रैविस हेड मुश्किलें खड़ी कर रहे थे। ऐसे में गेंदबाज बुमराह ने 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर हेड को रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया। हेड ने 43 गेंदों पर 76 रनों की पारी खेली। वहीं अगले ओवर में अर्शदीप ने मैथ्यू वेड को शॉर्ट थर्डमैन पर कुलदीप के हाथों कैच करा दिया।
भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह ने तीन विकेट, जबकि कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट लिया। बता दें, कि इस हार से ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल में जाना कठिन हो गया है। ऑस्ट्रेलिया को अफगानिस्तान ने हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया था। अब अफगानिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेलना है और इस मैच में अगर अफगान टीम जीत जाती है, तो ऑस्ट्रेलियाई का सेमीफाइनल की रेस से बाहर होना तय है।