मोहाली में खेले गए पहले टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 4 विकेट से हरा दिया है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मैथ्यू वेड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए डेथ ओवर्स में तूफानी खेल दिखाया। वही टीम इंडिया के गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल मैच में बुरी तरह नाकाम रहे। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 208 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 19.2 ओवर में छह विकेट गंवाकर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।
उल्लेखनीय है, कि टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही। कप्तान रोहित शर्मा नौ गेंदों में 11 रन बनाकर सस्ते में आउट हुए। वहीं विराट कोहली भी सात गेंदों में सिर्फ दो रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने तीसरे विकेट के लिए 42 गेंदों में 68 रन की साझेदारी निभाई। केएल राहुल ने करियर का 18वां अर्धशतक लगाते हुए 35 गेंदों में 55 रन बनाये। राहुल ने अपनी पारी में चार चौके और तीन छक्के लगाए।
1ST T20I. Australia Won by 4 Wicket(s) https://t.co/TTjqe4nsgt #INDvAUS @mastercardindia
— BCCI (@BCCI) September 20, 2022
सूर्यकुमार यादव ने 25 गेंदों में दो चौके और चार छक्के की मदद से 46 रन बनाये। उन्हें कैमरून ग्रीन ने विकेटकीपर मैथ्यू वेड के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये अक्षर पटेल (6 रन) और दिनेश कार्तिक (6 रन) भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकें। मैच के अंतिम के कुछ ओवरों में हार्दिक पांड्या ने हर्षल पटेल के साथ मिलकर टीम इंडिया का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया। हार्दिक ने 30 गेंदों में सात चौके और पांच छक्के लगाकर 71 रन और हर्षल पटेल ने चार गेंदों में नाबाद सात रन बनाये।
हार्दिक पांड्या ने आखिरी के ओवरों में तूफानी पारी खेलते हुए 20वें ओवर की अंतिम तीन गेंदों पर तीन छक्के लगाए। भारत ने आखिरी पांच ओवर में 67 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन एलिस ने सबसे अधिक तीन विकेट, जोश हेजलवुड ने दो विकेट और कैमरून ग्रीन को एक विकेट मिला।
Ind vs Aus 1st T20 match
Outstanding performance Hardik Pandya #hardikpandey #INDvsAUS #cricketfans #cricketlover pic.twitter.com/RrVNKSEZzK— Sports Time Official (@SportsPoint8) September 20, 2022
वहीं 209 रनों के स्कोर का पीछा करने मैदान में उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान एरॉन फिंच और कैमरून ग्रीन ने 3.2 ओवर में 39 रनों की साझेदारी निभाई। चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर अक्षर पटेल ने एरॉन फिंच 22 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद कैमरून ग्रीन ने स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 40 गेंदों में 70 रन की साझेदारी निभाई। कैमरून ग्रीन को अक्षर पटेल ने कोहली के हाथों कैच कराया।
12वें ओवर में उमेश यादव ने स्टीव स्मिथ को 35 रन के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद जोश इंग्लिस 10 गेंदों में 17 रन और टिम डेविड 14 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हुए। अंतिम के ओवरों में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरे मैथ्यू वेड ने तूफानी पारी खेलते हुए 21 गेंदों में नाबाद 45 रन बनाए। वेड ने अपनी पारी में छह चौके और दो छक्के लगाए। वहीं, पैट कमिंस चार रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की ओर से अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा तीन विकेट, उमेश यादव दो विकेट और युजवेंद्र चहल ने एक विकेट लिया।
उल्लेखनीय है, कि भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल ने मिलकर आठ ओवर में 101 रन लुटाए। भुवनेश्वर ने चार ओवर में 52 रन, उमेश ने दो ओवर में 27 रन, युजवेंद्र चहल ने 3.2 ओवर में 42 रन, हर्षल पटेल ने चार ओवर में 49 रन और हार्दिक पांड्या ने दो ओवर में 22 रन लुटाए। मैच में टीम इंडिया की तरफ से सिर्फ अक्षर पटेल फायदेमंद साबित हुए। उन्होंने चार ओवर में केवल 17 रन खर्च किए।