राजकोट में गुरुवार (15 फरवरी 2024) से भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मुकाबले की शुरुआत हुई। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। हैदराबाद में पहला टेस्ट इंग्लैंड ने तो विशाखापत्तनम में दूसरा टेस्ट भारतीय टीम ने जीता था। अब तीसरे टेस्ट को जीतकर भारतीय टीम सीरीज में बढ़त हासिल करने के इरादे मैदान में उतरी है।
राजकोट में तीसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में पांच विकेट गंवाकर 326 रन बना लिए है। आज का खेल खत्म होने तक रविंद्र जडेजा 110 रन और कुलदीप यादव एक रन बनाकर नाबाद है। वहीं टीम इंडिया की शुरुआत कुछ अच्छी नहीं रही और 3 विकेट सिर्फ 33 रन के स्कोर पर बिखर गए। यशस्वी जायसवाल (10), शुभमन गिल (0) और रजत पाटीदार (5) रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए।
Centuries from Jadeja (110*) and Rohit Sharma (131) guide #TeamIndia to 326/5 at Stumps on Day 1 of the 3rd Test.
Scorecard – https://t.co/eYpzVPnUf8 #INDvENG@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/KVSDlNKmQG
— BCCI (@BCCI) February 15, 2024
इसके बाद क्रीज पर कप्तान रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा ने 204 रन की साझेदारी निभाई। रोहित शर्मा ने टेस्ट करियर का 11वां शतक लगाया। उन्होंने शानदार पारी खेलते हुए 131 रन बनाये। रोहित के आउट होने बाद टेस्ट डेब्यू करने वाले सरफराज खान क्रीज पर आए। सरफराज ने 66 गेंद में नौ चौके और एक छक्के की मदद से 62 रन की पारी खेली।
सरफराज खान के आउट होने के बाद कुलदीप यादव नाइटवॉच मैन के रूप में बल्लेबाजी करने आए। वहीं रविंद्र जडेजा ने 198 गेंद में टेस्ट करियर का चौथा शतक पूरा किया। तीसरे टेस्ट मैच का पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 326 रन बना लिए है।