भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम के प्रतिभावान ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इतिहास रचते हुए अपने टेस्ट करियर के 500 विकेट पूरे कर लिए है। अश्विन ने तीसरे टेस्ट मुकाबले के दूसरे दिन (16 फरवरी 2024) जैक क्राउली को आउट करके ये ऐतिहासिक उपलब्धि प्राप्त की है। बता दें, अश्विन टेस्ट में 500 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज है। उनसे पहले पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने यह उपलब्धि हासिल कर चुके है।
𝙏𝙝𝙖𝙩 𝙇𝙖𝙣𝙙𝙢𝙖𝙧𝙠 𝙈𝙤𝙢𝙚𝙣𝙩! 👏 👏
Take A Bow, R Ashwin 🙌 🙌
Follow the match ▶️ https://t.co/FM0hVG5pje#TeamIndia | #INDvENG | @ashwinravi99 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/XOAfL0lYmA
— BCCI (@BCCI) February 16, 2024
गौरतलब है, कि रविचंद्रन अश्विन सबसे कम गेंदों पर 500 विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 25714 गेंदों पर यह कारनामा किया है। इस सूची में पहले स्थान पर मैक्ग्रा है, जिन्होंने सबसे कम 25528 गेंदों पर 500 विकेट झटके है। वहीं जेम्स एंडरसन ने 28150 और स्टुअर्ट ब्रॉड ने 28430 गेंदों पर 500 विकेट लिए है।
स्पिनर रविचंद्रन अश्विन से पहले आठ गेंदबाज टेस्ट में 500 विकेट के आंकड़े को छू पाए है। इस सूची में श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन शीर्ष स्थान पर है। उन्होंने 133 टेस्ट मैचों में 800 विकेट लिए हैं। भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज पूर्व कप्तान अनिल कुंबले हैं। उनके नाम 132 टेस्ट में 619 विकेट हैं। कुंबले का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का प्रदर्शन 10/74 था।